ETV Bharat / city

बीकानेर: एक दिन में 29 लोग कोरोना संक्रमित, कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए तीन थाना क्षेत्रों में फिर कर्फ्यू - positive community spread

बीकानेर में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता जा रहा है. गुरुवार को बीकानेर में कोरोना के 29 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं दो कोरोना पीड़ित महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें एक की मौत जयपुर में हुई है. उधर, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए गुरुवार रात शहर के तीन थाना क्षेत्रों में गुरुवार से रात से अगले आदेश तक पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया गया है.

bikaner news  etv bharat news  corona case in bikaner  corona case in rajasthan  corona in india  positive community spread
पॉजिटिव कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए तीन थाना क्षेत्रों में फिर कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:15 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर बीकानेर में गुरुवार को कोरोना के 29 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल 722 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

बीकानेर में अब तक 244 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें गुरुवार को भी पांच लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब 456 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक करीब 35 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं पिछले नौ दिन में करीब 400 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. गुरुवार को आए पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र नोखा और लूणकरणसर से भी पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना के 5 नए मामले, 2 की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उधर, बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच इसकी चेन तोड़ने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के बीच नए कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार रात्रि आठ बजे से बीकानेर के कोतवाली संपूर्ण थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ ही नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले शहर के भीतरी क्षेत्र के साथ ही कोटगेट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वाले क्षेत्रों में भी पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. कर्फ्यू गुरुवार रात 8 बजे से लगाया गया है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन थाना क्षेत्रों में गाइडलाइन के मुताबिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. गुरुवार को लगाए जाने वाला कर्फ्यू के बाद बीकानेर का आधा शहर पूरी तरह से कर्फ्यू की जद में आ जाएगा.

बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर बीकानेर में गुरुवार को कोरोना के 29 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल 722 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

बीकानेर में अब तक 244 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें गुरुवार को भी पांच लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब 456 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक करीब 35 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं पिछले नौ दिन में करीब 400 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. गुरुवार को आए पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र नोखा और लूणकरणसर से भी पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना के 5 नए मामले, 2 की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उधर, बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच इसकी चेन तोड़ने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के बीच नए कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार रात्रि आठ बजे से बीकानेर के कोतवाली संपूर्ण थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ ही नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले शहर के भीतरी क्षेत्र के साथ ही कोटगेट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वाले क्षेत्रों में भी पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. कर्फ्यू गुरुवार रात 8 बजे से लगाया गया है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन थाना क्षेत्रों में गाइडलाइन के मुताबिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. गुरुवार को लगाए जाने वाला कर्फ्यू के बाद बीकानेर का आधा शहर पूरी तरह से कर्फ्यू की जद में आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.