हनुमानगढ़. बीकानेर आईजी की स्पेशल टीम ने शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में छापेमारी कर एक क्रिकेट बूकी का पर्दाफाश किया. इस क्रिकेट बूकी का सरगना भाजपा पार्षद परमजीत सोनी का पति जीतू सोनी है. पुलिस ने सोनी सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 37 मोबाइल 4 लैपटॉप भी बरामद किए है. ऐसे में हनुमानगढ़ पुलिस फिर से सवालों के घेरे में है.
दरअसल, महेश थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर यह क्रिकेट बूकी संचालित हो रही थी. आईजी की स्पेशल टीम की ओर से शनिवार को कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें बूकी का मुख्य सरगना भाजपा पार्षद परमजीत सोनी का पति जीतू सोनी उर्फ अमरजीत सोनी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है. इनके पास से करीब सेंड थिस मोबाइल, 4 लैपटॉप व लाखों का हिसाब किताब बरामद हुआ है. स्पेशल टीम के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह अब जांच पड़ताल कर रहे हैं कि इनके तार कहां-कहां जुड़े थे.
बताया जा रहा है कि इनका मुख्य सरगना हैदराबाद का निवासी है जो फिलहाल हनुमानगढ़ में है और जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की ओर से पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस ने दिल्ली गेट आईटी एक्ट और धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
निश्चित तौर पर स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई है लेकिन हनुमानगढ़ की पुलिस के लिए यह शर्मनाक बात है कि लंबे समय से जो बूकी चल रही थी तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. कहीं इस बूकी को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ था. जिस का पर्दाफाश स्पेशल टीम की ओर से किया गया है.