ETV Bharat / city

राहत की खबरः बीकानेर में 74 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव - Bikaner News

बीकानेर में कोविड-19 को लेकर एक बार फिर अच्छी खबर मिली. दरअसल, यहां गुरुवार को लिए गए सभी 74 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी ने थोड़ी राहत महसूस की है.

Corona negative report, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में कोविड-19 को लेकर राहत की खबर
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:51 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर गुरुवार को बीकानेर में राहत की खबर सामने आई है. बीकानेर में नए लिए गए 74 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को लिए गए सभी 74 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं, अब तक बीकानेर में साढे़ तीन हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और कुल 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. हालांकि, इनमें 36 रिकवर हो चुके हैं और 2 दो का इलाज जारी है. 2 कोरोनो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

एक कोरोना संदिग्ध युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
इसी बीच गुरुवार को बीकानेर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए एक कोरोना संदिग्ध को पीबीएमड-19 में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिनानी के रहने वाले युवक में प्रारंभिक तौर पर कुछ लक्षण नजर आने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही पीबीएम अस्पताल को सूचना दी और उसके बाद इसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक का दो बार सैंपल लिया गया. लेकिन, अब तीसरी बार सैंपल लिया जाएगा.

कोटगेट थाना क्षेत्र में फल बाजार खोलने की मिली अनुमति

बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में फल बाजार खोलने की अनुमति जारी कर दी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एडवाइजरी की पूरी पालना करने के निर्देश दिए हैं. सैलून और अन्य वो दुकानें नहीं खुलेंगी, जिन्हें राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है.

बीकानेर. प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर गुरुवार को बीकानेर में राहत की खबर सामने आई है. बीकानेर में नए लिए गए 74 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को लिए गए सभी 74 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं, अब तक बीकानेर में साढे़ तीन हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और कुल 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. हालांकि, इनमें 36 रिकवर हो चुके हैं और 2 दो का इलाज जारी है. 2 कोरोनो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

एक कोरोना संदिग्ध युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
इसी बीच गुरुवार को बीकानेर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए एक कोरोना संदिग्ध को पीबीएमड-19 में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिनानी के रहने वाले युवक में प्रारंभिक तौर पर कुछ लक्षण नजर आने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही पीबीएम अस्पताल को सूचना दी और उसके बाद इसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक का दो बार सैंपल लिया गया. लेकिन, अब तीसरी बार सैंपल लिया जाएगा.

कोटगेट थाना क्षेत्र में फल बाजार खोलने की मिली अनुमति

बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में फल बाजार खोलने की अनुमति जारी कर दी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एडवाइजरी की पूरी पालना करने के निर्देश दिए हैं. सैलून और अन्य वो दुकानें नहीं खुलेंगी, जिन्हें राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.