ETV Bharat / state

नव वर्ष पर रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - TRINETRA GANESH TEMPLE

नववर्ष के पहले दिन सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए मंदिर पहुंचे.

Trinetra Ganesh temple
त्रिनेत्र गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब (ETV Bharat Swaimadhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 4:02 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 4:38 PM IST

सवाईमाधोपुर: नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. नए साल के पहले दिन शहरवासियों सहित आसपास के इलाकों एवं प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन कर नए साल का शुभारंभ किया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की कुशलक्षेम की कामना की. खास बात ये है कि इस बार नए साल का आगाज बुधवार से हुआ है.ऐसे में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी कुछ ज्यादा ही आई.

गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब (ETV Bharat Swaimadhopur)

रणथंभौर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. कई श्रद्धालु पैदल तो कई कनक दण्डवत लगाते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और अपने आराध्य त्रिनेत्र गणेश के दर्शन किए. भीड़ को देखते हुए गणेश मंदिर ट्रस्ट एवं वन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई गई थी.

पढ़ें: बाघिन और शावकों के मूवमेंट के चलते बंद रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग खुला, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि नए साल के पहले दिन त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के मुख्य महंत बृजकिशोर और महंत संजय दाधीच के नेतृत्व में पुजारियों ने गणेशजी का विशेष शृंगार किया. त्रिनेत्र गणेश की चांदी के वर्क व फूलों से विशेष सजावट की गई. विशेष पूजा-अर्चना की गई. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार नजर आई. श्रद्धालुओं का गणेश धाम से लेकर रणथम्भौर दुर्ग के नीचे तक भीड़ लगी रही. वन विभाग ने कई जगह पर वनकर्मियों की टीमें तैनात की है. इसी प्रकार नववर्ष के उपलक्ष्य में चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर और शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.

सवाईमाधोपुर: नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. नए साल के पहले दिन शहरवासियों सहित आसपास के इलाकों एवं प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन कर नए साल का शुभारंभ किया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की कुशलक्षेम की कामना की. खास बात ये है कि इस बार नए साल का आगाज बुधवार से हुआ है.ऐसे में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी कुछ ज्यादा ही आई.

गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब (ETV Bharat Swaimadhopur)

रणथंभौर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. कई श्रद्धालु पैदल तो कई कनक दण्डवत लगाते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और अपने आराध्य त्रिनेत्र गणेश के दर्शन किए. भीड़ को देखते हुए गणेश मंदिर ट्रस्ट एवं वन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई गई थी.

पढ़ें: बाघिन और शावकों के मूवमेंट के चलते बंद रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग खुला, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि नए साल के पहले दिन त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के मुख्य महंत बृजकिशोर और महंत संजय दाधीच के नेतृत्व में पुजारियों ने गणेशजी का विशेष शृंगार किया. त्रिनेत्र गणेश की चांदी के वर्क व फूलों से विशेष सजावट की गई. विशेष पूजा-अर्चना की गई. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार नजर आई. श्रद्धालुओं का गणेश धाम से लेकर रणथम्भौर दुर्ग के नीचे तक भीड़ लगी रही. वन विभाग ने कई जगह पर वनकर्मियों की टीमें तैनात की है. इसी प्रकार नववर्ष के उपलक्ष्य में चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर और शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.

Last Updated : Jan 1, 2025, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.