ETV Bharat / city

बीकानेर के नोखा में एक और कोरोना केस, मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

author img

By

Published : May 22, 2020, 7:58 AM IST

बीकानेर में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही नजर आ रहा है. गुरुवार को बीकानेर के नोखा के रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं.

Bikaner News, कोरोना पॉजिटिव मरीज
बीकानेर के एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बीकानेर. ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में आने के बाद लगातार बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि नया कोरोना मरीज 18 साल का युवक है और वो पिछले दिनों मुंबई से बीकानेर के नोखा में अपने घर लौटा था.

पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए CAB ड्राइवर का नायाब तरीका, प्रोटेक्टिव लेयर लगाकर कार को किया मॉडिफाई

गुरुवार को 18 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पहले नोखा के ही देसलसर गांव के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं, बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 में प्रवासियों का आवागमन संक्रमण का कारण बनता जा रहा है. पिछले दिनों मुंबई के साथ ही हैदराबाद और पश्चिम बंगाल से भी प्रवासी ट्रेन से बीकानेर पहुंचे हैं. इसके साथ ही बसों से भी अन्य राज्यों के लोग बीकानेर आए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की शिकायत
जहां बुधवार को बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी, वहीं गुरुवार को भी आशीर्वाद भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों ने कई घंटों तक भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत की. इसके बाद भामाशाह वहां पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं.

पढ़ें: कोटा: बालिका के सिर में फंस गया पत्थर का टुकड़ा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में और होगी सख्ती
सूत्रों ने बीकानेर के कर्फ्यूग्रस्त इलाके सुनारों की गुवाड़ में शुक्रवार से पुलिस-प्रशासन की सख्ती और बढ़ाए जाने को लेकर संकेत दिए हैं.

बीकानेर. ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में आने के बाद लगातार बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि नया कोरोना मरीज 18 साल का युवक है और वो पिछले दिनों मुंबई से बीकानेर के नोखा में अपने घर लौटा था.

पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए CAB ड्राइवर का नायाब तरीका, प्रोटेक्टिव लेयर लगाकर कार को किया मॉडिफाई

गुरुवार को 18 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पहले नोखा के ही देसलसर गांव के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं, बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 में प्रवासियों का आवागमन संक्रमण का कारण बनता जा रहा है. पिछले दिनों मुंबई के साथ ही हैदराबाद और पश्चिम बंगाल से भी प्रवासी ट्रेन से बीकानेर पहुंचे हैं. इसके साथ ही बसों से भी अन्य राज्यों के लोग बीकानेर आए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की शिकायत
जहां बुधवार को बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी, वहीं गुरुवार को भी आशीर्वाद भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों ने कई घंटों तक भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत की. इसके बाद भामाशाह वहां पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं.

पढ़ें: कोटा: बालिका के सिर में फंस गया पत्थर का टुकड़ा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में और होगी सख्ती
सूत्रों ने बीकानेर के कर्फ्यूग्रस्त इलाके सुनारों की गुवाड़ में शुक्रवार से पुलिस-प्रशासन की सख्ती और बढ़ाए जाने को लेकर संकेत दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.