ETV Bharat / city

बीकानेर के PBM अस्पताल में देर रात बंद हुई ऑक्सीजन की सप्लाई, मरीजों की जान पर मंडराया खतरा

बीकानेर के PBM हॉस्पिटल में शुक्रवार रात ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोरोना मरीजों को लगाए गए मास्कों में बीती रात करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही.

राजस्थान समाचार , बीकानेर पीबीएम अस्पताल से जुड़ी खबर,  Bikaner Latest News
PBM अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 11:56 AM IST

बीकानेर: प्रदेश के पीबीएम अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार रात ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मरीज घंटों तक ऑक्सीजन के लिए इंतजार करते रहे. जिसके बाद आनन-फानन में ऑक्सीजन सप्लाई को ठीक किया गया.

PBM अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने

अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर भी पहुंचे और देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगवाए गए. बता दें कि अस्पताल के तीसरे फ्लोर को कोविड वार्ड में तब्दील किया गया है. जिसमें करीब 100 से अधिक मरीजों को रखा गया है. वहीं आईसीयू में करीब 30 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में कुल 130 मरीजों को इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा था.

अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिखाई तत्परता

करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन के बंद रहने के चलते इन मरीजों का ऑक्सीजन का लेवल भी एकबारगी नीचे आ गया. हालांकि इस पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के में लेते हुए जवाब दिया.

डॉक्टरों का कहना-नहीं हुई कोई दिक्कत

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ से जब बात की गई तो उन्होंने पहले तो इस मामले पर बोलने के बजाय अस्पताल अधीक्षक पर बात डालते हुए उन्हीं से बात करने को कहा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस मामले की जानकारी नहीं है, तो उन्होंने इस बात को भी स्वीकार करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई थी और मुझे इस मामले की जानकारी भी है. लेकिन फिर भी आप अस्पताल के अधीक्षक से ही इस बारे में बात करें. यह भी पढ़ें: साहब! पैसों की लालच में बहन की शादी करवा रहे हैं, आप रुकवा लीजिए...

वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आधा घंटे से ज्यादा सप्लाई बंद होने की बात गलत है. कुछ देर के लिए सप्लाई बंद होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई को वैकल्पिक साधन से वापस चालू कर दिया गया और मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं हुई है.

बीकानेर: प्रदेश के पीबीएम अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार रात ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मरीज घंटों तक ऑक्सीजन के लिए इंतजार करते रहे. जिसके बाद आनन-फानन में ऑक्सीजन सप्लाई को ठीक किया गया.

PBM अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने

अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर भी पहुंचे और देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगवाए गए. बता दें कि अस्पताल के तीसरे फ्लोर को कोविड वार्ड में तब्दील किया गया है. जिसमें करीब 100 से अधिक मरीजों को रखा गया है. वहीं आईसीयू में करीब 30 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में कुल 130 मरीजों को इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा था.

अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिखाई तत्परता

करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन के बंद रहने के चलते इन मरीजों का ऑक्सीजन का लेवल भी एकबारगी नीचे आ गया. हालांकि इस पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के में लेते हुए जवाब दिया.

डॉक्टरों का कहना-नहीं हुई कोई दिक्कत

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ से जब बात की गई तो उन्होंने पहले तो इस मामले पर बोलने के बजाय अस्पताल अधीक्षक पर बात डालते हुए उन्हीं से बात करने को कहा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस मामले की जानकारी नहीं है, तो उन्होंने इस बात को भी स्वीकार करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई थी और मुझे इस मामले की जानकारी भी है. लेकिन फिर भी आप अस्पताल के अधीक्षक से ही इस बारे में बात करें. यह भी पढ़ें: साहब! पैसों की लालच में बहन की शादी करवा रहे हैं, आप रुकवा लीजिए...

वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आधा घंटे से ज्यादा सप्लाई बंद होने की बात गलत है. कुछ देर के लिए सप्लाई बंद होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई को वैकल्पिक साधन से वापस चालू कर दिया गया और मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.