ETV Bharat / city

बीकानेरः कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आयुक्त के खिलाफ किया प्रदर्शन

बीकानेर में लॉक डाउन के दौरान वार्डों में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री वितरण करने के लिए बनाई गई सूचि देखने के लिए पहुंचे पार्षदों और आयुक्त के बीच कहा सुनी हो गई. जिसके बाद पार्षद धरने पर बैठ गए. वहीं पार्षदों ने ये आरोप लगाया कि इस सुचि में जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं जोड़ा गया है. साथ ही आयुक्त ने मीडियाकर्मियों के साथ भी बदतमीजी की.

Congress councilors protest, councilors protest in bikaner, बीकानेर में पार्षदों का प्रदर्शन
पार्षदों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:05 PM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस के चलते पूरा भारत 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते बीकानेर नगर निगम की ओर से वार्डों में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री दी जा रही है, ताकि शहर में कोई भूखा न सोये. इसके लिए निगम ने 80 वार्डो से जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की है. यह सूची उपलब्ध करवाने के लिए कांग्रेसी पार्षद सोमवार को नगर निगम पहुंचे, जहां आयुक्त से वार्डवार तैयार की गई सूची मांगी गई. इस पर आयुक्त खुशाल यादव ने पार्षदों को उपायुक्त के पास भेज दिया.

वहीं निगम उपायुक्त ने पार्षदों को सूची उपलब्ध नहीं होने की बात कही. इससे नाराज पार्षद दुबारा आयुक्त के पास गए. जहां आयुक्त सूची उपलब्ध करवाने की बजाय पार्षदों को सूची देने से टालमटोल करते रहे. इस दौरान पार्षदों औरस आयुक्त के बीच जबरदस्त कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद पार्षद निगम परिसर में धरने पर बैठ गए.

ये पढ़ेंः प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें

वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों ने आयुक्त से बाइट लेने के लिए पहुंचे तो आयुक्त ने मीडियाकर्मियों को भी धमकाया और मामले पर जानकारी देने से इनकार कर दिया. वहीं इसे लेकर मीडीयाकर्मियो और निगम आयुक्त में तीखी नौक-झोंक भी हुई. जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने जिला कलेक्टर से आयुक्त द्वारा अभद्रता की शिकायत की. इसपर जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

येे पढ़ेंः विदेश से आए युवकों की कोरोना रिपोर्ट ईरान में निगेटिव, भारत में आई पॉजिटिव

बता दें कि पार्षदों की मांग थी कि निगम की ओर से वितरित करवाए जा रही भोजन सामग्री के लिए वार्डवार सर्वे कर जो सूची बनाई गई है,उसमें बहुत से ऐसे लोगों को छोड़ दिया गया है, जो कि वास्तविक जरूरतमंद है. पार्षदों ने निगम आयुक्त पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ की ओर से बनाई गई सूची में पात्र लोगों के नाम नहीं है. ऐसी स्थिति में लोग हमारे घर पर पहुंच रहे है और भोजन सामग्री की मांग कर रहे है. पार्षदों ने बताया कि हम चाहते है निगम की ओर से तैयार की गई सूची दुबारा बनाई जाए ताकि जरूरतमंद लोगों के नाम भी जोड़े जाए.

बीकानेर. कोरोना वायरस के चलते पूरा भारत 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते बीकानेर नगर निगम की ओर से वार्डों में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री दी जा रही है, ताकि शहर में कोई भूखा न सोये. इसके लिए निगम ने 80 वार्डो से जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की है. यह सूची उपलब्ध करवाने के लिए कांग्रेसी पार्षद सोमवार को नगर निगम पहुंचे, जहां आयुक्त से वार्डवार तैयार की गई सूची मांगी गई. इस पर आयुक्त खुशाल यादव ने पार्षदों को उपायुक्त के पास भेज दिया.

वहीं निगम उपायुक्त ने पार्षदों को सूची उपलब्ध नहीं होने की बात कही. इससे नाराज पार्षद दुबारा आयुक्त के पास गए. जहां आयुक्त सूची उपलब्ध करवाने की बजाय पार्षदों को सूची देने से टालमटोल करते रहे. इस दौरान पार्षदों औरस आयुक्त के बीच जबरदस्त कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद पार्षद निगम परिसर में धरने पर बैठ गए.

ये पढ़ेंः प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें

वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों ने आयुक्त से बाइट लेने के लिए पहुंचे तो आयुक्त ने मीडियाकर्मियों को भी धमकाया और मामले पर जानकारी देने से इनकार कर दिया. वहीं इसे लेकर मीडीयाकर्मियो और निगम आयुक्त में तीखी नौक-झोंक भी हुई. जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने जिला कलेक्टर से आयुक्त द्वारा अभद्रता की शिकायत की. इसपर जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

येे पढ़ेंः विदेश से आए युवकों की कोरोना रिपोर्ट ईरान में निगेटिव, भारत में आई पॉजिटिव

बता दें कि पार्षदों की मांग थी कि निगम की ओर से वितरित करवाए जा रही भोजन सामग्री के लिए वार्डवार सर्वे कर जो सूची बनाई गई है,उसमें बहुत से ऐसे लोगों को छोड़ दिया गया है, जो कि वास्तविक जरूरतमंद है. पार्षदों ने निगम आयुक्त पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ की ओर से बनाई गई सूची में पात्र लोगों के नाम नहीं है. ऐसी स्थिति में लोग हमारे घर पर पहुंच रहे है और भोजन सामग्री की मांग कर रहे है. पार्षदों ने बताया कि हम चाहते है निगम की ओर से तैयार की गई सूची दुबारा बनाई जाए ताकि जरूरतमंद लोगों के नाम भी जोड़े जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.