बीकानेर. पीटीईटी के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रदेश के 929 कॉलेज में 1 लाख 5 हजार अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं.
पीटीईटी के समन्वयक डॉ जीपी सिंह ने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को 25 नवंबर तक रिपोर्ट करनी होगी. उन्होंने कहा कि 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर काम चल रहा है. कॉलेजों में वेटिंग सीट की पूर्ण जानकारी के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
पढ़ें. राजस्थान हाईकोर्ट सुनवाई : रीट भर्ती में विवादित उत्तरों से जुडे़ मामले में कोर्ट ने मांगा जवाब
समन्वयक ने बताया कि अभी तक दूसरी लिस्ट या किसी तीसरी लिस्ट को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं है. पहली लिस्ट के आधार पर कॉलेजों से वेटिंग सीट की जानकारी के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.