बीकानेर. स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारी तय करने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति और राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने निगम अधिकारियों और पार्षदों को टिप्स दिए. इस दौरान केके गुप्ता ने शहर को साफ सुथरा रखने की मुहिम में हर स्तर पर सहयोग की भावना जागृत करने के मुद्दों पर क्लास ली.
इस दौरान केके गुप्ता ने कहा कि शहर की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है, लेकिन हर पार्षद अपने क्षेत्र की सफाई का जिम्मा ढंग से उठाए तो शहर को साफ रखने में बड़ी मदद मिलती है. इसके साथ-साथ आम जनता भी उसे सहयोग मिलेगा. गुप्ता ने शहर के डंपिंग यार्ड को लेकर भी बोलते हुए कहा कि डंपिंग यार्ड में भी कचरे के निस्तारण को लेकर ठोस काम होना चाहिए, नहीं तो डंपिंग यार्ड भी एक बड़ा नासूर बन सकता है.
पढ़ें- विज्ञान मेले में केमिकल के दबाव में परखनली फटी, 6 बच्चे घायल
इस दौरान गुप्ता ने शहर में क्षेत्रवार और आवश्यकतानुसार सफाई करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही. बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला राजपुरोहित ने कहा कि जब डूंगरपुर जैसा छोटा क्षेत्र स्वच्छता के लिहाज से बड़े पायदान पर जा सकता है तो ज्यादा संसाधन होने पर हम पीछे क्यों हैं. इस बात को हमें सोचना होगा और आज जो जानकारी केके गुप्ता ने दी है. उससे लाभ लेते हुए हम बीकानेर शहर को सभी का साथ लेकर साफ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.