ETV Bharat / city

मुख्य सचिव का 'रिटायरमेंट प्लान' : बीकानेर से कांग्रेस का राजनीतिक चेहरा बनने की संभावना पर बोले...'थैंक यू'

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) 4 महीने बाद रिटायर हो रहे हैं. वे बीकानेर के दो दिन के दौरे पर हैं. इस बीच जिस तरह से वे लोगों से मिल रहे हैं. लग रहा है कि आने वाले वक्त में वे बीकानेर से कांग्रेस का बड़ा चेहरा हो सकते हैं. लेकिन इस तरह के सवाल के जवाब में फिलहाल उनके पास 'थैंक यू' ही है.

मुख्य सचिव का 'रिटायरमेंट प्लान'
मुख्य सचिव का 'रिटायरमेंट प्लान'
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:58 PM IST

बीकानेर. दो दिन के दौरे में बीकानेर के लोगों के साथ जिस तरह से वे मिले हैं, उसके बाद बीकानेर में नई राजनीतिक संभावनाओं के तौर पर लोकसभा से कांग्रेस के संभावित चेहरे के रूप में उन्हें देखने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के सिलसिले में बीकानेर आए प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संभाग के जिला कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की है. उसमें किस तरह की समस्याएं आ सकती हैं और किस तरह निस्तारण हो सकता है, इसे लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. अनुभव के आधार पर पिछले सालों में किये गए कामों को भी उनके साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक से आने वाली समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वैसा ही कुछ हुआ है. अपने जिले की महत्वपूर्ण समस्या और काम को लेकर भी अधिकारियों ने चर्चा की है. बीकानेर संभाग के अलग-अलग जिलों की मुख्य समस्याओं को सरकार के स्तर पर हल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक में इस तरह की चीजें भी सामने आई है, आने वाले दिनों में उनको लेकर भी सरकार स्तर पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- बड़ी खबर : कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बीच छूट का दायरा बढ़ा, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खुले

बीकानेर की रेल फाटक की समस्या की बात और काले पानी की समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की है. आने वाले दिनों में इन पर कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को को मिलेंगे.

राजनीतिक संभावनाओं पर 'थैंक्यू' कहकर साधी चुप्पी

4 महीने के बाद सेवानिवृत्त होने के साथ ही बीकानेर में खुद के लिए नई राजनीतिक संभावनाओं में निरंजन आर्य के दौरे के साथ ही उठी चर्चाओं के बीच जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई कमेंट करने के बजाय थैंक्यू कह कर सवाल को टाल दिया. दरअसल बीकानेर लोकसभा क्षेत्र अनुचित जाति के लिए सुरक्षित है और बीकानेर में जिला कलेक्टर रहने के साथ ही एसडीएम के तौर पर भी निरंजन आर्य सेवाएं दे चुके हैं.

बीकानेर. दो दिन के दौरे में बीकानेर के लोगों के साथ जिस तरह से वे मिले हैं, उसके बाद बीकानेर में नई राजनीतिक संभावनाओं के तौर पर लोकसभा से कांग्रेस के संभावित चेहरे के रूप में उन्हें देखने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के सिलसिले में बीकानेर आए प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संभाग के जिला कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की है. उसमें किस तरह की समस्याएं आ सकती हैं और किस तरह निस्तारण हो सकता है, इसे लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. अनुभव के आधार पर पिछले सालों में किये गए कामों को भी उनके साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक से आने वाली समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वैसा ही कुछ हुआ है. अपने जिले की महत्वपूर्ण समस्या और काम को लेकर भी अधिकारियों ने चर्चा की है. बीकानेर संभाग के अलग-अलग जिलों की मुख्य समस्याओं को सरकार के स्तर पर हल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक में इस तरह की चीजें भी सामने आई है, आने वाले दिनों में उनको लेकर भी सरकार स्तर पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- बड़ी खबर : कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बीच छूट का दायरा बढ़ा, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खुले

बीकानेर की रेल फाटक की समस्या की बात और काले पानी की समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की है. आने वाले दिनों में इन पर कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को को मिलेंगे.

राजनीतिक संभावनाओं पर 'थैंक्यू' कहकर साधी चुप्पी

4 महीने के बाद सेवानिवृत्त होने के साथ ही बीकानेर में खुद के लिए नई राजनीतिक संभावनाओं में निरंजन आर्य के दौरे के साथ ही उठी चर्चाओं के बीच जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई कमेंट करने के बजाय थैंक्यू कह कर सवाल को टाल दिया. दरअसल बीकानेर लोकसभा क्षेत्र अनुचित जाति के लिए सुरक्षित है और बीकानेर में जिला कलेक्टर रहने के साथ ही एसडीएम के तौर पर भी निरंजन आर्य सेवाएं दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.