बीकानेर. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के मुखिया निरंजन आर्य बीकानेर के दौरे पर हैं. आर्य अपने दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान आर्य ने लोगों से उनके परिवाद लिए और मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण को लेकर भी निर्देश दिए.
पढ़ें-वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार का निधन, CM गहलोत ने जताया शोक
गौरतलब है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों और उनकी समीक्षा को लेकर संभाग वार समीक्षा बैठकों का दौर बीकानेर से शुरू हुआ है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य बीकानेर संभाग से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. शुक्रवार को बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संभागभर के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे.
सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर और एसपी सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे.