बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में शहर बीजेपी महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे नरेंद्र सुराणा के घर पर आधी रात को फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी हरिओम रामावत को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गुरुवार को आरोपी को लेकर बीकानेर लेकर आई. आरोपी हरिओम रामावत जयपुर में सिविल लाइन फाटक के पास एक अपार्टमेंट में रह रहा था. आरोपी के साथ बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में भी वांछित आरोपी जीशान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गंगाशहर थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हरिओम रामावत के खिलाफ पूर्व में 8 मुकदमे दर्ज हैं. यह नौंवा मुकदमा दर्ज हुआ है और अब इसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें फायरिंग करने वाले आरोपी भी शामिल हैं.
वहीं मुख्य आरोपी हरिओम रामावत को लेकर लगातार दबिश दी जा रही थी और चार दिन पहले इसकी जयपुर में होने की सूचना मिली. उसके बाद गंगाशहर थाना की एक टीम बनाकर जयपुर भेजी गई और जयपुर में करीब 15 जगह पुलिस ने दबिश दी. तब जाकर मुख्य आरोपी हरिओम पकड़ में आया.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे महेंद्र सुराणा के घर पर 20 अक्टूबर को फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी. बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यापारी पर फायरिंग के मामले में भी नयाशहर थाना पुलिस चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर एक व्यक्ति को बुधवार को पकड़कर लेकर आई और फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में फायरिंग की इस घटना का भी खुलासा हो जाएगा.