बीकानेर. बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह शनिवार को बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के दौरे पर (BSF DG in Bikaner) रहे. पश्चिम कमांड के एडीजी पीवी रामाशास्त्री व राजस्थान सीमांत मुख्यालय के आईजी डेविड लालरिनसांगा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान साथ रहे. इस दौरान उन्होंने विधवा आवास कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.
महानिदेशक बीएसएफ ने क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर व भारत-पाक सीमा पर तैनात अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंत्रणा की तथा भविष्य की योजना पर विचार विमर्श किया. बीएसएफ परिसर के दौरे के दौरान डीजी ने बीएसएफ के परिसर में नवनिर्मित विधवा आवास कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. साथ ही साथ बीएसएफ के शहीद मुख्य आरक्षक दशरथ सिंह की पत्नी भंवर कंवर को विधवा आवास कॉम्प्लेक्स में प्रथम आवास की चाबी प्रदान की. कैंपस भ्रमण के दौरान डीजी ने बीएसएफ की महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली संगिनी शॉप का निरीक्षण किया. जहां बीएसएफ बीकानेर के बावा प्रेसिडेंट अंबिका राठौड़ ने उनका स्वागत किया और संगिनी शॉप के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें: बीएसएफ दीक्षांत परेड: नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ, वीरांगनाओं का किया गया सम्मानित
सैनिकों के साथ संवाद: शाम को डीजी पंकज कुमार सिंह ने बीएसएफ परिसर में सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों से बातचीत (BSF DG interaction with jawans) की. इस दौरान जवानों की हौसला अफजाई करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप लोग देश की प्रथम रक्षा पंक्ति हैं तथा आप जिस हौसले के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसा के काबिल है. अगर हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें तो सीमा सुरक्षा बल को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.