बीकानेर. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बीकानेर जिला पुलिस ने एक पहल की है. बीकानेर के कोटगेट थाना के बाहर बॉडी सैनिटाइजर टनल बनाया गया है. ये टनल महज कुछ सेकेंड में ही पूरे शरीर को सैनिटाइजर कर दे रही है. वहीं ऐसे कई और टनल शहर के अन्य थानों में भी बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है. जिससे पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना जैसे संक्रमण से बच सके.
ये पढ़ें: बीकानेर: महा कर्फ्यू क्षेत्र में कलेक्टर-एसपी ने किया फ्लैग मार्च
कोटगेट थाना प्रभारी ने बताया कोरोना वायरस महामारी पूरे देश और दुनिया मे फैल चुकी है. हमारा थाना इलाके में महाकर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी मुस्तैदी से इन इलाकों में इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं. इनके सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत थाने के आगे बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. ऐसे ही टनल शहर के अन्य थानों पर ऐसे टनल लगाए जाने की योजना है.
ये पढ़ें: जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
बता दें कि इस टनल के अंदर से जो भी व्यक्ति गुजरेगा वह कुछ ही देर में ही सैनिटाइजर हो जाएगा. जिससे उसके शरीर पर किसी तरह के संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा.यह टनल संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी मापदंड पर पूरी तरह से खड़ा उतरता है.