बीकानेर. गहलोत सरकार के 27 महीने के कार्यकाल के विरोध में प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
पढ़ें: सरकार से जुड़े लोग, अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते: न्यायालय
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रतन बिहारी पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े भी पहने हुए थे. वही प्रदेश सरकार की विफलताओं को बताते हुए बैनर और पोस्टर के साथ ही गले में तख्तियां भी लगाई हुई थी. बीकानेर जिला भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की सरकार आमजन के हित के लिए काम नहीं कर रही है और ऐसा लग रहा है कि विकास अवकाश पर चला गया है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों और आम आदमी के साथ ही बेरोजगारों के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है उसे अब सहन नहीं किया जाएगा.
सारस्वत ने कहा कि सरकार के खिलाफ यह तो पहला प्रदर्शन है और आगे भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना का संकल्प दिलाया. हल्ला बोल कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गुटों में नजर आई भाजपा
प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाकर विरोध करने वालों की बात कहने वाली भाजपा भी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत गुटों में बंटी नजर आई. हालांकि शहर और देहात के संयुक्त हल्ला बोल कार्यक्रम के बावजूद भी उतनी भीड़ नहीं जुट पाई जिसका दावा किया जा रहा था. वहीं कलेक्ट्रेट पर भी अलग-अलग नेता अलग-अलग गुटों में विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.