ETV Bharat / city

लंपी बीमारी को लेकर विधायक बिश्नोई ने सीपी जोशी को लिखा पत्र, की ये मांग - Bikaner Latest News

पूरे प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज (lumpy disease) का कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच भाजपा विधायक बिहारी बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र (Bihari Bishnoi letter to CP Joshi) लिखा है और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Bihari Bishnoi letter to CP Joshi
Bihari Bishnoi letter to CP Joshi
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 8:45 PM IST

बीकानेर. गायों में हुई महामारी लंपी स्किन डिजीज के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. सरकारी स्तर पर इसके नियंत्रण को लेकर प्रयास करने के दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच बीकानेर के नोखा से भाजपा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र (Bihari Bishnoi letter to CP Joshi) लिखा है. उन्होंने महामारी से हुए हालातों पर सरकार के स्तर पर किए गए कामों और पशुपालकों के हित में हो सकने वाले कामों पर चर्चा करने की मांग की है.

विधायक बिहारी बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को लिखे पत्र में लंपी स्किन बीमारी को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. पत्र में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान में लम्पी वायरस के कारण गोवंश में संक्रमण फैला हुआ है, जो महामारी का रूप ले रहा है. जिसके चलते प्रदेश के पशुपालकों पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है. इससे निपटने की तैयारियों पर विशेष चर्चा के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाकर इस पर गहन चिंतन-मंथन की आवश्यकता है.

पढ़ें- लम्पी के कहर के बीच गहलोत सरकार से सवाल- कब भरे जाएंगे खाली पद, बेरोजगारों ने फिर की मांग

बिश्नोई ने कहा कि पशुपालकों के हित में सरकार को इस महामारी के मुकाबले में मुस्तैदी से खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के वर्तमान सत्र का अभी सत्रावसान नहीं हुआ है. इस महामारी को लेकर समस्त बातों पर चर्चा को लेकर विधानसभा की आपात बैठक अभिलंब बुलाई जाए.

बीकानेर. गायों में हुई महामारी लंपी स्किन डिजीज के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. सरकारी स्तर पर इसके नियंत्रण को लेकर प्रयास करने के दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच बीकानेर के नोखा से भाजपा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र (Bihari Bishnoi letter to CP Joshi) लिखा है. उन्होंने महामारी से हुए हालातों पर सरकार के स्तर पर किए गए कामों और पशुपालकों के हित में हो सकने वाले कामों पर चर्चा करने की मांग की है.

विधायक बिहारी बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को लिखे पत्र में लंपी स्किन बीमारी को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. पत्र में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान में लम्पी वायरस के कारण गोवंश में संक्रमण फैला हुआ है, जो महामारी का रूप ले रहा है. जिसके चलते प्रदेश के पशुपालकों पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है. इससे निपटने की तैयारियों पर विशेष चर्चा के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाकर इस पर गहन चिंतन-मंथन की आवश्यकता है.

पढ़ें- लम्पी के कहर के बीच गहलोत सरकार से सवाल- कब भरे जाएंगे खाली पद, बेरोजगारों ने फिर की मांग

बिश्नोई ने कहा कि पशुपालकों के हित में सरकार को इस महामारी के मुकाबले में मुस्तैदी से खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के वर्तमान सत्र का अभी सत्रावसान नहीं हुआ है. इस महामारी को लेकर समस्त बातों पर चर्चा को लेकर विधानसभा की आपात बैठक अभिलंब बुलाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.