बीकानेर. नगर निगम में निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा को हटाने की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मंगलवार को अपना अनिश्चितकालीन धरना खत्म कर दिया. महापौर आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी थीं. मंगलवार को बीच का रास्ता निकालते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी को निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देते हुए निगम आयुक्त गोपाल राम को छुट्टी पर भेज (Bikaner Nigam commissioner sent on leave) दिया.
निगम आयुक्त के रूप में एएच गौरी को चार्ज दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद महापौर सुशीला राजपुरोहित ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने की घोषणा की. गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों से महापौर, भाजपा पार्षदों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट के सामने लगातार अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई (Mayor allegations on Nigam Commissioner) थीं. उन्होंने निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि इस पूरे मामले में मंत्री बीडी कल्ला और महापौर के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली थी. क्योंकि महापौर ने आयुक्त को कल्ला की ओर से संरक्षण दिए जाने के आरोप भी लगाए थे.
पढ़ें: बीकानेर नगर निगमः आयुक्त के बहाने मंत्री कल्ला को चुनौती, आमरण अनशन पर बैठीं महापौर
कितने दिनों की छुट्टी पर: हालांकि एकबारगी जिला प्रशासन ने 6 दिन से बने गतिरोध को तोड़ते हुए आयुक्त गोपाल राम को छुट्टी पर भेज दिया है और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को उनकी जगह चार्ज दिया गया है. लेकिन अब यह लंबी छुट्टी कितने दिन की है. इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि शुरुआत में आयुक्त को दो दिन छुट्टी पर जाने के आदेश दिए गए हैं.