ETV Bharat / city

बीकानेर: बारिश बाद शहर पानी-पानी, नगर निगम मुख्यालय का हाल बेहाल - नगर निगम मुख्यालय

बीकानेर (Bikaner) में हुई झमाझम बारिश (Heavy Rain) ने सूरत ए हाल बिलकुल बदल कर रख दिया है. 15 दिन पहले तक जहां सूखे के हालात थे वहीं अब परिस्थिति बदल चुकी है. बारिश (Rain) राहत के साथ आफत का सबब भी बन गई है. शहर में चौतरफा जलभराव (Water Logging) की स्थिति है. हालात ये है कि एक दिन की बारिश में ही नगर निगम मुख्यालय (Municipal Corporation Head office ) परिसर पानी से लबालब भर गया है.

Heavy rainfall in Bikaner
बारिश बाद शहर पानी-पानी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 1:21 PM IST

बीकानेर: एक पखवाड़े पहले तक बीकानेर (Bikaner) सहित आसपास के जिलों में सूखे के हालात थे. लेकिन पिछले चार-पांच दिन से इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर की तस्वीर बदल कर रख दी. अब जहां नजर दौड़ायें वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है.

बारिश बाद शहर पानी-पानी

Weather Forecast: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

जमकर बरसे मेघा

पिछले चार-पांच दिन से लगातार बीकानेर (Bikaner) और आसपास के जिलों में इंद्रदेव की मेहरबानी लगातार देखने को मिल रही है. गुरुवार रात से शुरू हुई बरसात शुक्रवार तड़के तक जारी रही. इस बारिश ने कुछ घंटों में ही नगर निगम प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. बजबजाती नालियां और अहम मार्गों पर जलभराव देखने को मिला. लोग परेशान होते दिखे.

तैयारी शून्य थी

जिस तरह से चौतरफा पानी की चादर सी बिछी हुई दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन इस स्थिति को लेकर तैयार नहीं था. हालांकि पहले दावे जरूर किए गए थे. कहा गया था कि निगम ने नालियों की साफ सफाई करा ली है जिससे जलभराव नहीं होगा. दावों की पोल तो निगम कार्यालय के हालात ने भी खोल कर रख दी. जिसका परिसर अच्छा खासा पानी से भरा दिखा.

निचले इलाके का हाल खराब

शहर के निचले इलाकों का हाल बेहद खराब है. पुरानी गिनानी और सूरसागर क्षेत्र में लोगों के घरों में बारिश और सीवरेज (Sewerage) का पानी तक घुस गया है. जलभराव से आसपास रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक भी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दिखे.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बीकानेर शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से इलाके तरबतर हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र के तालाब और बावड़ियां पानी से लबालब हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक बीकानेर में और बारिश होने की संभावना है.

बीकानेर: एक पखवाड़े पहले तक बीकानेर (Bikaner) सहित आसपास के जिलों में सूखे के हालात थे. लेकिन पिछले चार-पांच दिन से इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर की तस्वीर बदल कर रख दी. अब जहां नजर दौड़ायें वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है.

बारिश बाद शहर पानी-पानी

Weather Forecast: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

जमकर बरसे मेघा

पिछले चार-पांच दिन से लगातार बीकानेर (Bikaner) और आसपास के जिलों में इंद्रदेव की मेहरबानी लगातार देखने को मिल रही है. गुरुवार रात से शुरू हुई बरसात शुक्रवार तड़के तक जारी रही. इस बारिश ने कुछ घंटों में ही नगर निगम प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. बजबजाती नालियां और अहम मार्गों पर जलभराव देखने को मिला. लोग परेशान होते दिखे.

तैयारी शून्य थी

जिस तरह से चौतरफा पानी की चादर सी बिछी हुई दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन इस स्थिति को लेकर तैयार नहीं था. हालांकि पहले दावे जरूर किए गए थे. कहा गया था कि निगम ने नालियों की साफ सफाई करा ली है जिससे जलभराव नहीं होगा. दावों की पोल तो निगम कार्यालय के हालात ने भी खोल कर रख दी. जिसका परिसर अच्छा खासा पानी से भरा दिखा.

निचले इलाके का हाल खराब

शहर के निचले इलाकों का हाल बेहद खराब है. पुरानी गिनानी और सूरसागर क्षेत्र में लोगों के घरों में बारिश और सीवरेज (Sewerage) का पानी तक घुस गया है. जलभराव से आसपास रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक भी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दिखे.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बीकानेर शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से इलाके तरबतर हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र के तालाब और बावड़ियां पानी से लबालब हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक बीकानेर में और बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.