बीकानेर. कुछ महीनों पहले ही प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बीकानेर से कांग्रेस के तीसरे विधायक के रुप में गोविंद मेघवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उसके बाद बीकानेर जिले से कांग्रेस के तीनों विधायक प्रदेश की सरकार में मंत्री बने. इस बीच बुधवार को प्रदेश सरकार ने निगम और बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियों (political appointments in corporation boards) करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया. लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों के मामले में भी बीकानेर का पलड़ा भारी रहा.
राजनीतिक नियुक्तियों में बीकानेर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को केश कला बोर्ड का चेयरमैन और देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा को भूदान यज्ञ बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है.
वहीं पूर्व आईपीएस और बीकानेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मदन गोपाल मेघवाल को डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) का अध्यक्ष बनाया गया है. बीकानेर से चार नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में हिस्सेदारी के बाद बीकानेर का वर्चस्व देखने को मिला है. वहीं बीकानेर संभाग से विधायक कृष्णा पूनिया को क्रीड़ा परिषद, पवन गोदारा को ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन, केसी विश्नोई को जीव जंतु कल्याण बोर्ड, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज को राज्य महिला आयोग, डूंगरराम गेदर को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है.