ETV Bharat / city

सांसों के 'सौदागर' : ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले रिश्वत का मामला...ACB को मुख्य लेखा अधिकारी के घर से मिला 'खजाना'

बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखा अधिकारी केके गोयल को मंगलवार को एसीबी ने ट्रैप किया है. उनके घर से तलाशी में लाखों रुपए की नगदी और जमीन के कागजात मिले हैं. सोने-चांदी के जेवरात भी पाए गए हैं.

Bikaner Sardar Patel Medical College Bribery Case
रिश्वतखोर मुख्य लेखा अधिकारी पर ACB कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:12 PM IST

बीकानेर. जिले के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल को मंगलवार को एसीबी ने ट्रैप किया है. 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले में लेते हुए गोयल को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके घर की भी तलाशी ली गई.

रिश्वतखोर मुख्य लेखा अधिकारी पर ACB कार्रवाई

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर स्थित उनके मकान की तलाशी में एसीबी की टीम को 32 लाख 50 हजार रुपए नगद, 200 ग्राम सोने के जेवरात, 650 ग्राम चांदी के जेवरात और 48 लाख रुपए की शेयर एफडी और अन्य इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं.

पढ़ें- बाड़मेर से Vaccination Ground Report: इस कैंप में पाकिस्तान विस्थापितों को लग रहा टीका, पासपोर्ट बना मददगार

इसके अलावा गोयल का एक बैंक लॉकर होने की भी जानकारी एसीबी की टीम को मिली है. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि बुधवार को बैंक लॉकर खोला जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर में एसीबी की टीम ने गोयल को कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया था.

वायरल ऑडियो भी रहा चर्चा में

बताया जा रहा है कि पूर्व में पीबीएम अस्पताल में पदस्थापन के दौरान रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस ऑडियो के गोयल के होने की बात कही गई थी.

बीकानेर. जिले के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल को मंगलवार को एसीबी ने ट्रैप किया है. 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले में लेते हुए गोयल को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके घर की भी तलाशी ली गई.

रिश्वतखोर मुख्य लेखा अधिकारी पर ACB कार्रवाई

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर स्थित उनके मकान की तलाशी में एसीबी की टीम को 32 लाख 50 हजार रुपए नगद, 200 ग्राम सोने के जेवरात, 650 ग्राम चांदी के जेवरात और 48 लाख रुपए की शेयर एफडी और अन्य इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं.

पढ़ें- बाड़मेर से Vaccination Ground Report: इस कैंप में पाकिस्तान विस्थापितों को लग रहा टीका, पासपोर्ट बना मददगार

इसके अलावा गोयल का एक बैंक लॉकर होने की भी जानकारी एसीबी की टीम को मिली है. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि बुधवार को बैंक लॉकर खोला जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर में एसीबी की टीम ने गोयल को कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया था.

वायरल ऑडियो भी रहा चर्चा में

बताया जा रहा है कि पूर्व में पीबीएम अस्पताल में पदस्थापन के दौरान रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस ऑडियो के गोयल के होने की बात कही गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.