बीकानेर. बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इकाई ने गुरुवार को बीकानेर के रेलवे वर्कशॉप में बड़ी कार्रवाई की. उत्तर पश्चिम रेलवे के सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया को गुरुवार को 12 हजार की रिश्वत की राशि देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Bikaner Railway APO arrested) है. आरोपी ने सीटीजी बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को उत्तर पश्चिम रेलवे के लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप में पदस्थापित अधिकारी के कार्यालय में अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक रेलवे के ही रिटायर्ड तकनीकी कर्मचारी राजेंद्र कुमार शर्मा से सीटीजी बिल पास कराने की एवज में आरोपी ने रिश्वत राशि की मांग की थी.
बताया जा रहा है कि परिवादी को ट्रांसपोर्टेशन बिल के बेटे यह राशि का भुगतान होना था लेकिन आरोपी बार-बार इसमें अड़ंगा लगा रहा था. परिवादी ने ACB को इसकी सूचना दे दी और जिसके बाद शिकायत के सत्यापन के बाद आखिरकार रिश्वत की राशि लेते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है.