बीकानेर. शिक्षा मंत्री बनने के बाद बीडी कल्ला बुधवार को पहली बार बीकानेर (BD kalla bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अपने आवास पर जनसुनवाई की और आम लोगों की समस्याओं के जल्द निपटारे को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (School Management Committee) मजबूत हो. इसे लेकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं. साथ ही आने वाले 25 सालों के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं ताकि स्कूलों का सुदृढ़ीकरण हो. उन्होंने कहा कि स्कूलों में हम हर साल एक एलुमनाई मीट के आयोजन की योजना भी बना रहे हैं ताकि पूर्व-छात्र जब अपने विद्यालय में आएं तो स्कूल के विकास को लेकर अपना योगदान दें.
बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय को पूर्व में कमजोर करने के प्रयासों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे चाहे विपक्ष में रहे हों हमेशा दूसरे को मजबूत करने के लिए उन्होंने प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका प्रयास है कि कुछ कार्यालय जो बीकानेर से पूर्व में अन्यत्र चले गए हैं उन्हें वापस बीकानेर शिक्षा निदेशालय में शिफ्ट कर निदेशालय को और मजबूत किया जाए.
इस दौरान कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao rally) में ओमीक्रोन वेरिएंट और कोरोना के खतरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिना मास्क प्रवेश नहीं देने को लेकर हिदायत (mask important in Mehangai Hatao rally) दी हुई है. रैली स्थल पर भी कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा. प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर पॉलिसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पॉलिसी सामने आएगी और उसे लेकर काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रांसफर पॉलिसी में प्रशासनिक आधार पर तबादले होते हैं.
अलवर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह से कोई दोषी पाया जाता है तो उसका तबादला या अन्य कार्रवाई की जाती है. पॉलिसी में भी इस तरह का बिंदु शामिल रहेगा. प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी के साथ ही बोर्ड निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महारैली के बाद बची हुई नियुक्तियां होंगी. हालांकि पूर्व में भी कई नियुक्तियां हुई हैं और मंत्रिमंडल विस्तार भी हुआ है.