ETV Bharat / city

BD kalla Exclusive: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा- बीडी कल्ला

शिक्षा मंत्री बनने के बाद बीडी कल्ला पहली बार बीकानेर (BD kalla bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होेंने ईटीवी भारत से शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

BD kalla bikaner visit
etv bharat bd kalla exclusive
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:33 PM IST

बीकानेर. शिक्षा मंत्री बनने के बाद बीडी कल्ला बुधवार को पहली बार बीकानेर (BD kalla bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अपने आवास पर जनसुनवाई की और आम लोगों की समस्याओं के जल्द निपटारे को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (School Management Committee) मजबूत हो. इसे लेकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं. साथ ही आने वाले 25 सालों के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं ताकि स्कूलों का सुदृढ़ीकरण हो. उन्होंने कहा कि स्कूलों में हम हर साल एक एलुमनाई मीट के आयोजन की योजना भी बना रहे हैं ताकि पूर्व-छात्र जब अपने विद्यालय में आएं तो स्कूल के विकास को लेकर अपना योगदान दें.

बीडी कल्ला से खास बातचीत

पढ़ें. Congress rally against inflation : रैली में शामिल होने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी

बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय को पूर्व में कमजोर करने के प्रयासों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे चाहे विपक्ष में रहे हों हमेशा दूसरे को मजबूत करने के लिए उन्होंने प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका प्रयास है कि कुछ कार्यालय जो बीकानेर से पूर्व में अन्यत्र चले गए हैं उन्हें वापस बीकानेर शिक्षा निदेशालय में शिफ्ट कर निदेशालय को और मजबूत किया जाए.

बीडी कल्ला से खास बातचीत
पढ़ें. Amit Shah visit to Jaipur: 4 जिलों के पंचायत चुनावों में होगी अमित शाह 'मंत्र' की परीक्षा, BJP के मिशन-2023 की तैयारियों का मिलेगा फीडबैक

इस दौरान कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao rally) में ओमीक्रोन वेरिएंट और कोरोना के खतरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिना मास्क प्रवेश नहीं देने को लेकर हिदायत (mask important in Mehangai Hatao rally) दी हुई है. रैली स्थल पर भी कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा. प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर पॉलिसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पॉलिसी सामने आएगी और उसे लेकर काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रांसफर पॉलिसी में प्रशासनिक आधार पर तबादले होते हैं.

अलवर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह से कोई दोषी पाया जाता है तो उसका तबादला या अन्य कार्रवाई की जाती है. पॉलिसी में भी इस तरह का बिंदु शामिल रहेगा. प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी के साथ ही बोर्ड निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महारैली के बाद बची हुई नियुक्तियां होंगी. हालांकि पूर्व में भी कई नियुक्तियां हुई हैं और मंत्रिमंडल विस्तार भी हुआ है.

बीकानेर. शिक्षा मंत्री बनने के बाद बीडी कल्ला बुधवार को पहली बार बीकानेर (BD kalla bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अपने आवास पर जनसुनवाई की और आम लोगों की समस्याओं के जल्द निपटारे को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (School Management Committee) मजबूत हो. इसे लेकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं. साथ ही आने वाले 25 सालों के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं ताकि स्कूलों का सुदृढ़ीकरण हो. उन्होंने कहा कि स्कूलों में हम हर साल एक एलुमनाई मीट के आयोजन की योजना भी बना रहे हैं ताकि पूर्व-छात्र जब अपने विद्यालय में आएं तो स्कूल के विकास को लेकर अपना योगदान दें.

बीडी कल्ला से खास बातचीत

पढ़ें. Congress rally against inflation : रैली में शामिल होने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी

बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय को पूर्व में कमजोर करने के प्रयासों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे चाहे विपक्ष में रहे हों हमेशा दूसरे को मजबूत करने के लिए उन्होंने प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका प्रयास है कि कुछ कार्यालय जो बीकानेर से पूर्व में अन्यत्र चले गए हैं उन्हें वापस बीकानेर शिक्षा निदेशालय में शिफ्ट कर निदेशालय को और मजबूत किया जाए.

बीडी कल्ला से खास बातचीत
पढ़ें. Amit Shah visit to Jaipur: 4 जिलों के पंचायत चुनावों में होगी अमित शाह 'मंत्र' की परीक्षा, BJP के मिशन-2023 की तैयारियों का मिलेगा फीडबैक

इस दौरान कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao rally) में ओमीक्रोन वेरिएंट और कोरोना के खतरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिना मास्क प्रवेश नहीं देने को लेकर हिदायत (mask important in Mehangai Hatao rally) दी हुई है. रैली स्थल पर भी कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा. प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर पॉलिसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पॉलिसी सामने आएगी और उसे लेकर काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रांसफर पॉलिसी में प्रशासनिक आधार पर तबादले होते हैं.

अलवर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह से कोई दोषी पाया जाता है तो उसका तबादला या अन्य कार्रवाई की जाती है. पॉलिसी में भी इस तरह का बिंदु शामिल रहेगा. प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी के साथ ही बोर्ड निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महारैली के बाद बची हुई नियुक्तियां होंगी. हालांकि पूर्व में भी कई नियुक्तियां हुई हैं और मंत्रिमंडल विस्तार भी हुआ है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.