बीकानेर. पंचायत राज चुनावों के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब बड़े नेता भी ग्रामीण सरकार के चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं.
शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्यशियों के समर्थन में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरे पर रहे.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: शहर कांग्रेस अध्यक्ष से बोले मदरसा सहयोगी, कहा- PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी, खत्म हो जाएगी कांग्रेस
बीकानेर में पहले चरण में पांचू, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होंगे. रविवार को मतदान दलों की रवानगी होगी. बीकानेर में कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह चुनाव जहां राजनीतिक दलों में प्रतिस्पर्धा में प्रतिष्ठा का सवाल है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है.
यह भी पढ़ें: बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर
दरअसल, बीकानेर में बीजेपी से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे रवि शेखर जिला प्रमुख के लिए दावेदार हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र हैं. वहीं खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल की पुत्री और पत्नी भी जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस के जिला प्रमुख के दावेदार हैं. ऐसे में कहीं न कहीं दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के राजनीतिक वारिसों के लिए भी चुनाव महत्वपूर्ण है.