ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री बहुमत की बात कर रहे, लेकिन सचिवालय की बजाय होटलों में है 'सरकार' : अर्जुन राम मेघवाल

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 1:37 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहुमत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सरकार सचिवालय की बजाय होटलों में है.

Arjun Meghwal Bikaner visit,  Sarcasm on Gehlot government, Arjun Ram Meghwal statement
गहलोत सरकार पर अर्जुन राम मेघवाल ने किया कटाक्ष

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. सोमवार को अपने कार्यालय में मेघवाल ने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पास बहुमत होने की बात कह रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार सचिवालय की बजाय केवल होटलों में ही नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पिछले एक महीने से राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें- लड़ाई सीएम-डिप्टी सीएम की है, BJP की नहीं...14 अगस्त के लिए हम तैयार हैं : ओम माथुर

उन्होंने कहा कि सरकार के लगातार होटलों में होने के चलते मीडिया में आई खबरों के बाद अब मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेकर जिम्मेदारी निभाने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं. पुलिस में चल रहे सियासी घटनाक्रम में भाजपा की मिलीभगत के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में खुद को मिले एसओजी के नोटिस के बाद सचिन पायलट नाराज होकर दिल्ली चले गए और मुख्यमंत्री भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा कहीं भी नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर किए सवाल में उन्होंने कहा कि यह एक आस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा था और अब माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब यह काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हर व्यक्ति अपनी श्रद्धा से अपने घर में ही दीपक जलाए.

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. सोमवार को अपने कार्यालय में मेघवाल ने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पास बहुमत होने की बात कह रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार सचिवालय की बजाय केवल होटलों में ही नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पिछले एक महीने से राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें- लड़ाई सीएम-डिप्टी सीएम की है, BJP की नहीं...14 अगस्त के लिए हम तैयार हैं : ओम माथुर

उन्होंने कहा कि सरकार के लगातार होटलों में होने के चलते मीडिया में आई खबरों के बाद अब मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेकर जिम्मेदारी निभाने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं. पुलिस में चल रहे सियासी घटनाक्रम में भाजपा की मिलीभगत के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में खुद को मिले एसओजी के नोटिस के बाद सचिन पायलट नाराज होकर दिल्ली चले गए और मुख्यमंत्री भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा कहीं भी नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर किए सवाल में उन्होंने कहा कि यह एक आस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा था और अब माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब यह काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हर व्यक्ति अपनी श्रद्धा से अपने घर में ही दीपक जलाए.

Last Updated : Aug 31, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.