ETV Bharat / city

बीकानेर में सुपर स्पेशलियटी सेंटर चालू करवाने लिए अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र - Super Specialty Center

कोरोना वायरस के चल रहे प्रकोप के बीच बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. मेघवाल ने लिखे पत्र में बीकानेर में सुपर स्पेशलिटी सेंटर को चालू करवाने की मांग की है.

Bikaner News, केंद्रीय राज्य मंत्री
अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:16 AM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे प्रकोप के बीच बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में कोरोना के संदिग्ध रोगियों के आइसोलेशन और इलाज के लिए बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशलिटी सेंटर को चालू करवाने की मांग की है. मेघवाल ने इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.

अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेघवाल ने पत्र में लिखा कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में कई तरह की सुविधाएं हैं. इनका उपयोग अभी कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लिया जा सकता है. मेघवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 168 आधुनिक चिकित्सा युक्त बेड है, जिसमें 46 आईसीयू और 7 ऑपरेशन थिएटर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए जनहित में इसे क्वांटरेंन किया जाए तो इसका उपयोग साबित होगा. मेघवाल ने इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बातचीत की.

पढ़ें: कोरोना का कहर: राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भाजपा विधायकों ने की थी मांग

गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार के सहयोग से डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इस सेंटर का निर्माण हुआ था, जिसमें 30 फ़ीसदी हिस्सा राज्य सरकार ने खर्च किया था. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसका उद्घाटन होना तय हो गया था और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इसका उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन, प्रदेश में सरकार के सत्ता परिवर्तन के बाद इस सेंटर का उद्घाटन टल गया.

ऐसे में अब कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच के बीच मेघवाल ने इसको शुरू करने की मांग उठाई है और माना जा रहा है कि अब इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए जल्द ही यह सेंटर शुरू हो सकता है.

बीकानेर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे प्रकोप के बीच बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में कोरोना के संदिग्ध रोगियों के आइसोलेशन और इलाज के लिए बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशलिटी सेंटर को चालू करवाने की मांग की है. मेघवाल ने इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.

अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेघवाल ने पत्र में लिखा कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में कई तरह की सुविधाएं हैं. इनका उपयोग अभी कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लिया जा सकता है. मेघवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 168 आधुनिक चिकित्सा युक्त बेड है, जिसमें 46 आईसीयू और 7 ऑपरेशन थिएटर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए जनहित में इसे क्वांटरेंन किया जाए तो इसका उपयोग साबित होगा. मेघवाल ने इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बातचीत की.

पढ़ें: कोरोना का कहर: राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भाजपा विधायकों ने की थी मांग

गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार के सहयोग से डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इस सेंटर का निर्माण हुआ था, जिसमें 30 फ़ीसदी हिस्सा राज्य सरकार ने खर्च किया था. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसका उद्घाटन होना तय हो गया था और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इसका उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन, प्रदेश में सरकार के सत्ता परिवर्तन के बाद इस सेंटर का उद्घाटन टल गया.

ऐसे में अब कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच के बीच मेघवाल ने इसको शुरू करने की मांग उठाई है और माना जा रहा है कि अब इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए जल्द ही यह सेंटर शुरू हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.