ETV Bharat / city

अर्जुन मेघवाल बोले, प्रदेश में दो धड़ों में बंटी है सरकार, इसलिए हो रहा दलितों पर अत्याचार

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने जालोर की घटना को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दो धड़ों में बंटी है. उसी का नतीजा है कि दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.

Arjun Meghwal in Bikaner
अर्जुन मेघवाल बीकानेर के दौरे पर

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने जालोर में हुई घटना को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. बीकानेर में बीएसएफ की ऊंट बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मेघवाल ने कहा कि जालोर की घटना (Jalore Dalit Death Case) निंदनीय है. इसमें दोषी को सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार शुरू से ही दो धड़ों में बंटी हुई है. शुरू से ही यह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सरकार जिस तरीके से काम कर रही है. उसका नतीजा है कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में दुष्कर्म की घटनाएं बहुत बढ़ गईं हैं. अलवर के थानागाजी के बाद लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं.

गोविंद मेघवाल पर साधा निशानाः इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल का एक ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री की ओर से अर्जुन मेघवाल और उनके बेटे 0पर लगाए आरोपों पर भी पलटवार किया है. अर्जुन मेघवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं. कभी भी इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. मेघवाल ने कहा कि इस पूरे मामले से उनका और उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें. जालोर मामले में सीएम गहलोत का ट्वीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, नौकरी देने पर विचार

उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए सारे जनप्रतिनिधियों (Arjun Meghwal in Bikaner) को एक मंच पर आना चाहिए. मुझे अफसोस है कि आपस में लड़ाई क्यों होती है. उन्होंने मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव में देख लेने के सवाल पर कहा कि वर्तमान में जीने की आदत होनी चाहिए, अभी 2022 चल रहा है. वह उसी पर फोकस करें.

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने जालोर में हुई घटना को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. बीकानेर में बीएसएफ की ऊंट बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मेघवाल ने कहा कि जालोर की घटना (Jalore Dalit Death Case) निंदनीय है. इसमें दोषी को सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार शुरू से ही दो धड़ों में बंटी हुई है. शुरू से ही यह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सरकार जिस तरीके से काम कर रही है. उसका नतीजा है कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में दुष्कर्म की घटनाएं बहुत बढ़ गईं हैं. अलवर के थानागाजी के बाद लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं.

गोविंद मेघवाल पर साधा निशानाः इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल का एक ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री की ओर से अर्जुन मेघवाल और उनके बेटे 0पर लगाए आरोपों पर भी पलटवार किया है. अर्जुन मेघवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं. कभी भी इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. मेघवाल ने कहा कि इस पूरे मामले से उनका और उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें. जालोर मामले में सीएम गहलोत का ट्वीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, नौकरी देने पर विचार

उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए सारे जनप्रतिनिधियों (Arjun Meghwal in Bikaner) को एक मंच पर आना चाहिए. मुझे अफसोस है कि आपस में लड़ाई क्यों होती है. उन्होंने मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव में देख लेने के सवाल पर कहा कि वर्तमान में जीने की आदत होनी चाहिए, अभी 2022 चल रहा है. वह उसी पर फोकस करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.