बीकानेर. प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक दिन के दौरे के लिए बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल. इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रदेश में ओलावृष्टी के कारण किसानों को हुए नुकसान, कोरोना वायरस और यस बैंक के मामले को लेकर अपनी राय रखी.
ईटीवी से बात करते हुए अर्जुन मेघवाल कहा कि, राज्य सरकार जल्द से जल्द किसानों को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजें और आपदा राहत कोष और फसल बीमा योजना के तहत किसानों को इसका मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करें, केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर काफी गंभीर है.
पढ़ें. पीएम मोदी बोले- कोरोना बहुत बड़ा चैलेंज, मिलकर परास्त करेंगे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कोरोना वायरस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस पूरे मामले को लेकर हर रोज रिपोर्ट ले रहे हैं. वीसी में भी सभी राज्यों को उसको लेकर एतिहयात बरतने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, यस बैंक के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें कल ही स्थिति साफ कर दी है. किसी भी खाताधारक को इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है, उनका पूरा पैसा सुरक्षित है.