बीकानेर. जिले में निजी बिजली कंपनी की ओर से मुकदमे में पार्षद की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. जहां पहले सभी पार्षदों ने मामला वापस लेने और गिरफ्तार पार्षद को शीघ्र रिहा करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने इस मामले को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने रविवार को प्रेस वार्ता कर निजी बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा कर दी है. गोपाल गहलोत ने बताया कि पार्षद नंदू गहलोत के खिलाफ बिजली कंपनी ने झूठा राज्य कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा कर बीकानेर की जनता को डराने का काम किया है, जबकि कंपनी पूरी तरह से निजी है.
पढ़ेंः राजस्थान में शुरू हुई 'कमिश्नर की क्लास' योजना, युवाओं को पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट
गोपाल गहलोत ने कहा कि ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी माना है कि जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली कंपनी से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल पहले भी निजी कंपनी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. अब वह सभी को साथ में लेकर 15 जनवरी को निजी बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव और धरने का आयोजन किया जाएगा. वहीं, अगर प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता है तो आगे उग्र आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.