ETV Bharat / city

गांधी जयंती पर स्कूलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के निर्देश, गाए जाएंगे सिर्फ ये भजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) को प्रदेश के समस्त स्कूलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया (Sarv Dharma Prarthana Sabha in Raj schools) जाएगा. इसके अलावा ब्लॉक जिला और राज्य स्तर पर भी धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तेने कहिए', 'दे दी हमें आजादी', 'धर्म वो एक ही सच्चा' प्रार्थनाओं का ही गायन किया जाएगा.

all religion prayer meeting on Gandhi Jayanti in all schools, only three Bajhans allowed
गांधी जयंती पर प्रदेश की स्कूलों, ब्लॉक, और जिला और राज्य स्तर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:22 PM IST

बीकानेर. प्रदेश की सरकारी, गैर-सरकारी और समस्त मॉडल स्कूलों में गांधी जयंती पर एक ही समय में एक साथ तीन प्रार्थना सभाओं का सामूहिक गायन और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया (Sarv Dharma Prarthana Sabha in Raj schools) जाएगा. सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के समस्त संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय और ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर SOP के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

जारी आदेशों के मुताबिक 2 अक्टूबर (रविवार) को गांधी जयंती पर प्रत्येक विद्यालय स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा जिला और राज्य स्तर पर भी अलग से आयोजन होगा. SOP के मुताबिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तेने कहिए', 'दे दी हमें आजादी', 'धर्म वो एक ही सच्चा' प्रार्थनाओं का ही गायन किया जाएगा.

पढ़ें:गांधी जयंती: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

पूर्वाभ्यास करवाने के भी निर्देश: निर्देशों में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यालय माध्यमिक को प्रभारी बनाया गया है. वहीं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए संयुक्त निदेशक जयपुर को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंच पर प्रार्थना गाने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास करवाने के लिए विद्यालयों के प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन अभ्यास करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

बीकानेर. प्रदेश की सरकारी, गैर-सरकारी और समस्त मॉडल स्कूलों में गांधी जयंती पर एक ही समय में एक साथ तीन प्रार्थना सभाओं का सामूहिक गायन और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया (Sarv Dharma Prarthana Sabha in Raj schools) जाएगा. सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के समस्त संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय और ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर SOP के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

जारी आदेशों के मुताबिक 2 अक्टूबर (रविवार) को गांधी जयंती पर प्रत्येक विद्यालय स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा जिला और राज्य स्तर पर भी अलग से आयोजन होगा. SOP के मुताबिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तेने कहिए', 'दे दी हमें आजादी', 'धर्म वो एक ही सच्चा' प्रार्थनाओं का ही गायन किया जाएगा.

पढ़ें:गांधी जयंती: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

पूर्वाभ्यास करवाने के भी निर्देश: निर्देशों में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यालय माध्यमिक को प्रभारी बनाया गया है. वहीं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए संयुक्त निदेशक जयपुर को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंच पर प्रार्थना गाने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास करवाने के लिए विद्यालयों के प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन अभ्यास करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.