बीकानेर. संभाग के चूरू में बुधवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं बीकानेर में बुधवार को कुल 12 सैंपल की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 109 सैंपल की जांच की गई, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
![बीकानेर न्यूज, bikaner news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6627058_1008_6627058_1585764477986.png)
मीणा ने बताया कि बीकानेर से पहले पुणे और जयपुर में कुल 9 सैंपल की जांच की गई थी, और बुधवार तक 100 सैंपल की जांच की गई. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं तबलीगी जमात के लोगों के बुधवार को प्रदेश में बढ़े पॉजिटिव मामलों के बीच बीकानेर में बुधवार को नेगेटिव रिपोर्ट के बाद चिकित्सा प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में करीब 185000 घरों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें 700000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
पढ़ें- Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान
उन्होंने बताया कि बीकानेर में वैसे तो तबलीगी जमात के शामिल होने के बाद किसी शख्स के बीकानेर आने की जानकारी नहीं है लेकिन, जमात से जुड़े 31 लोग फरवरी में ही बीकानेर आज आए थे.
बुधवार को इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और इनके सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच गुरुवार को होगी. साथ ही इन सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है.