बीकानेर. बीकानेर रेंज के प्रभारी आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी (IPS Hemant Priyadarshi) शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर रहे. बीकानेर रेंज के हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले के दौरे के बाद बीकानेर एडीजी ने शुक्रवार को सदर थाना के कंट्रोल रूम सभागार में जिले के एसएचओ और सीओ संग बैठक की.
इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना के विस्फोटक स्थिति के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की. बैठक में बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह सहित बीकानेर शहर के एसएचओ और सीओ भी मौजूद रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बैठक को लेकर कहा कि आने वाली त्योहारी सीजन में कोरोना की रोकथाम को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर चर्चा की गई है. क्योंकि त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ से संक्रमण के ज्यादा फैलने का डर है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: नया बोर्ड बनने से पहले शुरू हो जाएगा हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय, बड़े कमरे हुए रिजर्व
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में लोग लापरवाह होंगे तो कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का खतरा रहेगा. ऐसे में लोगों को साथ लेकर कोरोना नियंत्रण के साथ ही त्योहार के पारंपरिक रूप से मनाने को लेकर पुलिस की भूमिका पर चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी खुद को संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर मानती है, चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: सतीश पूनिया
वहीं कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने बीकानेर में पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटनाओं पर कहा कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है और कुछ मामलों में जांच जारी है. जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर उठते सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन से अपेक्षा होती है, आरोप भी उन्हीं पर लगते हैं. इससे साफ है कि पुलिस से लोगों की अपेक्षा है.