बीकानेर. बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. मंगलवार को अमिताभ ने हनुमान जी को याद करते हुए बीकानेर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बजरंग धोरा धाम की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर (Amitabh Bahchan shared Bikaner Hanuman Mandir photo) की. इस फोटो को कैप्शन देते हुए अमिताभ ने हनुमान चालिसा की चौपाई 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जस कपीस तिहूं लोक उजागर' लिखी.
अमिताभ बच्चन फिल्मों की शूटिंग के लिए बीकानेर आ चुके हैं. इस दौरान लालगढ़ पैलेस में वे कई दिन तक रूके भी थे. कुछ समय पहले पूरी दुनिया में बीकानेर के प्रसिद्ध नमकीन ब्रांड का भी अमिताभ ने विज्ञापन किया था. अमिताभ बच्चन की ओर से बजरंग धोरा धाम की फोटो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बजरंगबली के भक्तों ने जय बजरंगबली के कमेंट किए. बजरंग धोरा धाम के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि भक्तों में महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से फोटो शेयर करने के बाद उत्साह है.
पढ़ें: स्पेशल: इस मंदिर में बिना हाथ लगाए बजती है घंटी, श्रद्धालुओं को नहीं है संक्रमण का खतरा