बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), बीकानेर की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पटवारी सुभाष चंद्र चालिया पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार पटवारी ने एक सैलून की दुकान पर परिवादी से यह रिश्वत ली और रिश्वत देने के साथ ही परिवादी ने एसीबी को इसका संकेत किया. इस पर एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि पटवारी के पास हल्का कुचोर अगुणी का अतिरिक्त प्रभार है. परिवादी शिवरतन निवासी रामसर बीकानेर से उसकी खरीदशुदा कृषि भूमि का इंतकाल चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी और परिवादी ने इसकी शिकायत की. उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने कार्रवाई के लिए योजना बनाई.
ACB की टीम ने गुरुवार सुबह बीकानेर के नया शहर थाना इलाके के मुक्ता प्रसाद नगर स्थित एक सलून पर परिवादी को पटवारी ने रिश्वत की राशि देने के लिए बुलाया. जिस पर परिवादी ने पटवारी को रिश्वत की राशि दी. इसके बाद एसीबी की टीम को इसका संकेत किया, जिस पर एसीबी की टीम ने तत्काल ही मौके पर परिवादी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है.