बीकानेर. बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और लिपिक को नर्सिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट से अवैध वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. स्टूडेंट से अवैध रूप से डोनेशन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अंक देने और दस्तावेजों को समय पर उपलब्ध करवाने के नाम पर वसूली के रूप में अवैध राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.
ब्यूरो की बीकानेर इकाई के आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमद नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अनीस अली और लिपिक मनीष को ट्रेप किया गया है. उन्होंने बताया कि बीएससी अंतिम वर्ष के कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि उनसे यूनिवर्सिटी की ओर से फीस के अलावा ₹10000 अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं और उन पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक, दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के नाम पर दबाव दिया जा रहा है.
पढ़ें: करौली ACB की कार्रवाई, लाइनमैन 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आनंद कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर इसका सत्यापन करवाया गया और लिपिक मनीष से ₹10000 रिश्वत की राशि जप्त की गई और इस मामले में प्रिंसिपल अनीश की भी भूमिका संलिप्त पाई गई. दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: भरतपुर: ऑपरेशन की एवज में मांगी 5 हजार की घूस, ऑपरेटर गिरफ्तार...डॉक्टर फरार
दरअसल कुछ साल पहले बीकानेर में एसीबी के प्रदेश भर में किए गए ऑपरेशन के तहत नर्सिंग कॉलेजों की व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं को लेकर जांच की गई थी लेकिन किसी भी नर्सिंग कॉलेज में छात्रों से अतिरिक्त राशि वसूलने के मामले की शिकायत के बाद ट्रैप करने की यह पहली कार्रवाई है. बीकानेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.