बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार को बीकानेर में पुलिस पर भी एसीबी ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की. बीकानेर एसीबी के एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां की अगुवाई में पांचू थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- सबसे बड़ी IT रेड! आयकर विभाग को सुरंग में मिला खजाना, उजागर की 2000 करोड़ की अघोषित आय
बताया जा रहा है कि रामदेव ने किसी परिवादी से मारपीट के दर्ज मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की धौंस दिखाते हुए 10 हजार रुपये की मांग की और बाद में पांच हजार रुपये में सौदा तय हुआ. ब्यूरो की टीम को परिवादी ने इसकी शिकायत की और सत्यापन के बाद शनिवार को थाने में ही कांस्टेबल को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.