बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर में एक सरपंच प्रतिनिधि को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप (ACB Action in Bikaner) किया. बीकानेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी की टीम के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पूनिया ने बताया कि खाजूवाला के कुंडल ग्राम पंचायत में आरोपी सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ड ने परिवादी से प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास निर्माण की तीसरी किस्त की राशि 63 हजार रुपए जारी करने की प्रक्रिया में जियो टैगिंग करवाने और परिवादी के मकान पर आवास योजना में लगे मस्टररोल की एवज में परिवादी के खाते में से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने एसीबी को इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत कुंडल के तहसील भवन में आरोपी ने रिश्वत की राशि प्राप्त कर जेब में रख ली. आरोपी ने एसीबी की टीम को देखने के बाद ग्राम पंचायत भवन के हॉल में रुपए फेंक दी. इसके बाद टीम ने 10 हजार रुपए जब्त कर लिए और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, मौके पर एसीबी की टीम मौजूद है और कार्रवाई जारी है.