बीकानेर. जिले में मंगलवार को 7 कोरोना पॉजिटिव से ठीक हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेजा गया है. इन सभी लोगों को अब अगले 14 दिन तक अपने घर में होम आइसोलेशन में रहना होगा. बुधवार को हंसा गेस्ट हाउस क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने इन सभी को शुभकामना संदेश देते हुए घर के लिए विदा किया है. वहीं कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए 92 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है जोधपुर, 30 फीसदी रिकवरी रेट के साथ चौंकाया
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़ बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना पर जीत हासिल करने वाले सातो लोग खुश नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस बीमारी से निजात दिलाने में सबने सहयोग किया है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को भी बीकानेर के लिए लगातार दसवें दिन राहत भरी खबर सामने आई है बुधवार को लिए गए सभी 92 सैंपल नेगेटिव आए है.