ETV Bharat / city

बीकानेर में अकेले दिसंबर महीने में 162 नवजातों की मौत! 1 साल में 658 बच्चों ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रशासन खामोश

कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजातों के मौत के बाद ईटीवी भारत ने प्रदेश के दूसरे अस्पतालों में रियलिटी चेक किया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. बीकानेर के शिशु अस्पताल में भी हालात बदतर हैं.

नवजात की मौत, बीकानेर न्यूज, Bikaner news, child mortality rate
हर महीने करीब 140 बच्चे दम तोड़ रहे
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:11 AM IST

बीकानेर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी शिशु अस्पताल अब निशाने पर आ गए हैं. ईटीवी भारत ने बीकानेर में शिशु अस्पताल की रियलिटी चेक किया. फौरी तौर पर बीकानेर के पीबीएम शिशु अस्पताल के हालात ठीक नजर आते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी, कि बीकानेर में भी हालात खराब हैं.

हर महीने करीब 140 बच्चे दम तोड़ रहे

कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात की मौत के मामले को लेकर अब पूरे प्रदेश में हंगामा बरपा हुआ है. प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और प्रदेश के हर अस्पताल से आंकड़ें मंगवा रही है. ये आंकड़े बताते हैं, कि बीकानेर के शिशु अस्तपताल में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. यहां नवजात के जन्म लेने और इलाज के साथ ही मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्टः राजस्थान में हर 1000 में से 38 नवजात शिशुओं की हो जाती है मौत

बीते एक साल की बात करें तो बीकानेर में कुल 658 नवजातों की मौत हुई है. अकेले दिसम्बर महीने में 162 नवजात की मौत हुई है. हालांकि सीधे तौर पर कोटा की जानकारी आने के बाद अस्पताल प्रशासन अपना मुंह कैमरे के आगे खोलने से बचता है, लेकिन आंकड़े सारी कहानी बता रहे हैं. साल 2019 में अस्पताल में 17 हजार 234 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें 5 हजार 19 बच्चों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया. जिसमें 658 बच्चों की मौत हो गई. हालांकि, 2019 में इसके अलावा अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों की संख्या 25 हजार 876 के अनुपात में मरने वाले बच्चों की संख्या 1 हजार 681 रही.

यह भी पढे़ं. डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

वहीं साल 2017 में अस्पताल में भर्ती और जन्म लेने वाले कुल 29 हजार 100 बच्चों में से 1 हजार 648 बच्चों की मौत हुई है. साल 2018 में 32 हजार 772 भर्ती हुए बच्चों में 1 हजार 678 बच्चों की मौत हो गई. बीकानेर में पिछले 3 सालों का औसत देखा जाए तो हर माह करीब 140 नवजात की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है.

बीकानेर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी शिशु अस्पताल अब निशाने पर आ गए हैं. ईटीवी भारत ने बीकानेर में शिशु अस्पताल की रियलिटी चेक किया. फौरी तौर पर बीकानेर के पीबीएम शिशु अस्पताल के हालात ठीक नजर आते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी, कि बीकानेर में भी हालात खराब हैं.

हर महीने करीब 140 बच्चे दम तोड़ रहे

कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात की मौत के मामले को लेकर अब पूरे प्रदेश में हंगामा बरपा हुआ है. प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और प्रदेश के हर अस्पताल से आंकड़ें मंगवा रही है. ये आंकड़े बताते हैं, कि बीकानेर के शिशु अस्तपताल में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. यहां नवजात के जन्म लेने और इलाज के साथ ही मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्टः राजस्थान में हर 1000 में से 38 नवजात शिशुओं की हो जाती है मौत

बीते एक साल की बात करें तो बीकानेर में कुल 658 नवजातों की मौत हुई है. अकेले दिसम्बर महीने में 162 नवजात की मौत हुई है. हालांकि सीधे तौर पर कोटा की जानकारी आने के बाद अस्पताल प्रशासन अपना मुंह कैमरे के आगे खोलने से बचता है, लेकिन आंकड़े सारी कहानी बता रहे हैं. साल 2019 में अस्पताल में 17 हजार 234 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें 5 हजार 19 बच्चों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया. जिसमें 658 बच्चों की मौत हो गई. हालांकि, 2019 में इसके अलावा अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों की संख्या 25 हजार 876 के अनुपात में मरने वाले बच्चों की संख्या 1 हजार 681 रही.

यह भी पढे़ं. डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

वहीं साल 2017 में अस्पताल में भर्ती और जन्म लेने वाले कुल 29 हजार 100 बच्चों में से 1 हजार 648 बच्चों की मौत हुई है. साल 2018 में 32 हजार 772 भर्ती हुए बच्चों में 1 हजार 678 बच्चों की मौत हो गई. बीकानेर में पिछले 3 सालों का औसत देखा जाए तो हर माह करीब 140 नवजात की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है.

Intro:कोटा की जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशु की हुई मौत के मामले को लेकर अब पूरे प्रदेश में हंगामा बरपा हुआ है। एक और जहां विपक्ष सरकार पर चिकित्सा व्यवस्था पंगु होने को लेकर सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं सरकार भी अलर्ट मोड में आकर प्रदेश के हर अस्पताल से आंकड़ा मंगवा रही है।


Body:बीकानेर। कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी शिशु अस्पताल अब निशाने पर आ गए हैं। एक और जहां सरकार कोटा के मामले में बैकफुट पर है वहीं अब ईटीवी भारत की पड़ताल के तहत बीकानेर में शिशु अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के साथ यहां नवजात के जन्म लेने और इलाज के साथ ही मृत्यु दर के चौंकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। हालांकि फौरी तौर पर बीकानेर के पीबीएम शिशु अस्पताल के हालात ठीक दिखते है लेकिन इस सफाई की परत के नीचे जो आंकड़ा आया है वो यह बताने के लिए काफी है कि कोटा चर्चा में है लेकिन भयावह हालात तो बीकानेर में भी है।



Conclusion:बात करें बीते एक साल की तो बीकानेर में कुल 658 नवजात को मौत हुई है और अकेले दिसम्बर माह में 162 नवजात की मौत हुई है। हालांकि सीधे तौर पर कोटा की जानकारी आने के बाद अस्पताल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अपना मुंह कैमरे के आगे खोलने से बचता है लेकिन आंकड़े सब कहानी बता रहे हैं।
साल 2019 में अस्पताल में 17234 बच्चों का जन्म हुआ जिसमें 5019 बच्चों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जिसमें 658 बच्चों की मौत हुई है। हालांकि 2019 में इसके अलावा अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों की संख्या 25876 के अनुपात में मरने वाले बच्चों की संख्या 1681 रही। वहीं साल 2017 में अस्पताल में भर्ती और जन्म लेने वाले कुल 29100 बच्चों में से 1648 बच्चों की मौत हुई है। वहीं 2018 में 32772 भर्ती हुए बच्चों में 1678 बच्चों की मौत हो गई।

कुल मिलाकर देखा जाए तो बीकानेर में पिछले 3 सालों का हर माह का औसत देखा जाए तो हर माह 140 के करीब नवजात बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.