ETV Bharat / city

दीपावली पर मिला तोहफा : शहर की 14 कच्ची बस्तियों को मिल सकेंगे यूआईटी से पट्टे - electric connection in slums

दीपावली से पहले बीकानेर नगर विकास ने शहर की 14 कच्ची बस्तियों के बाशिंदों को बड़ा तोहफा दिया है. यूआईटी ट्रस्ट की बैठक में शुक्रवार को 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने का निर्णय किया गया (14 slums denotified by Bikaner UIT) है. इस निर्णय के बाद अब इन कच्ची बस्तियों में भी यूआईटी की ओर से पट्टे जारी हो सकेंगे.

14 slums denotified by Bikaner UIT, now lease deeds to be given
दीपावली पर मिला तोहफा : शहर की 14 कच्ची बस्तियों को मिल सकेंगे यूआईटी से पट्टे
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:21 PM IST

बीकानेर. शहर की 14 कच्ची बस्तियों के निवासियों को अब नगर विकास न्यास की ओर से पट्टे जारी किए जा सकेंगे. दीपावली के अवसर पर इन कालोनीवासियों को यह तोहफा मिला है. नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया (14 slums to get lease deeds by UIT) गया.

न्यास अध्यक्ष ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में आने वाली सर्वेशुदा जिन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है, इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालाना, फतीपुरा, शीतला गेट के बाहर, रानीसर बास, मोहल्ला पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार, गुर्जरों के कब्रिस्तान के पास, बांद्रा बास, प्रताप बस्ती, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती, भाटों का बास, हमालों की बाहर भादणियों की बगीची के पास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के बाद अब इन्हें सरकारी भूमि मानकर डीएलसी की 10 परसेंट दर पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: विकास कार्यों के लिए फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही कोटा यूआईटी, करोड़ों में होगी कमाई

न्यास की बैठक में कानासर में 11 बीघा भूमि खेल मैदान, श्मशान, सार्वजनिक भवन प्रयोजनार्थ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमि आवंटन के लिए आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया. इस पर निर्माण कार्य करवाने के लिए पंचायत को एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई. न्यास अध्यक्ष ने सचिव नगर विकास न्यास को चकगर्बी में बसाए गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों को विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए. साथ ही यहां श्मशान भूमि के लिए एक बीघा भूमि आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बसी कॉलोनियों में भी बांटे जाएंगे पट्टे...

बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए 3 करोड़: बैठक में शहर में विभिन्न कार्यों पर 28 करोड़ 38 लाख रुपए व्यय करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. न्यास अध्यक्ष ने बताया कि बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए निगम को 3 करोड़ रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई है. उन्होंने प्राइवेट कोलोनाइजर द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में आरक्षित रखे गए प्लॉट बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: भरत सिंह ने की यूआईटी के अधिकारियों पर FIR दर्ज करवाने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला...

दीपावली से पूर्व पेचवर्क: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दीपावली के मौके पर शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों, सर्किल आदि पर रोशनी की समुचित व्यवस्था रहे. साथ ही दीपावली से पहले शहर के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापरक पेचवर्क पूर्ण करवाना सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि निगम और पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही पेचवर्क कार्य का भुगतान किया जाए. बैठक में नगर विकास न्यास की आय बढ़ाने के विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.

बीकानेर. शहर की 14 कच्ची बस्तियों के निवासियों को अब नगर विकास न्यास की ओर से पट्टे जारी किए जा सकेंगे. दीपावली के अवसर पर इन कालोनीवासियों को यह तोहफा मिला है. नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया (14 slums to get lease deeds by UIT) गया.

न्यास अध्यक्ष ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में आने वाली सर्वेशुदा जिन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है, इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालाना, फतीपुरा, शीतला गेट के बाहर, रानीसर बास, मोहल्ला पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार, गुर्जरों के कब्रिस्तान के पास, बांद्रा बास, प्रताप बस्ती, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती, भाटों का बास, हमालों की बाहर भादणियों की बगीची के पास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के बाद अब इन्हें सरकारी भूमि मानकर डीएलसी की 10 परसेंट दर पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: विकास कार्यों के लिए फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही कोटा यूआईटी, करोड़ों में होगी कमाई

न्यास की बैठक में कानासर में 11 बीघा भूमि खेल मैदान, श्मशान, सार्वजनिक भवन प्रयोजनार्थ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमि आवंटन के लिए आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया. इस पर निर्माण कार्य करवाने के लिए पंचायत को एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई. न्यास अध्यक्ष ने सचिव नगर विकास न्यास को चकगर्बी में बसाए गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों को विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए. साथ ही यहां श्मशान भूमि के लिए एक बीघा भूमि आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बसी कॉलोनियों में भी बांटे जाएंगे पट्टे...

बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए 3 करोड़: बैठक में शहर में विभिन्न कार्यों पर 28 करोड़ 38 लाख रुपए व्यय करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. न्यास अध्यक्ष ने बताया कि बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए निगम को 3 करोड़ रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई है. उन्होंने प्राइवेट कोलोनाइजर द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में आरक्षित रखे गए प्लॉट बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: भरत सिंह ने की यूआईटी के अधिकारियों पर FIR दर्ज करवाने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला...

दीपावली से पूर्व पेचवर्क: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दीपावली के मौके पर शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों, सर्किल आदि पर रोशनी की समुचित व्यवस्था रहे. साथ ही दीपावली से पहले शहर के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापरक पेचवर्क पूर्ण करवाना सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि निगम और पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही पेचवर्क कार्य का भुगतान किया जाए. बैठक में नगर विकास न्यास की आय बढ़ाने के विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.