बीकानेर. पंचायत राज चुनाव के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को लेकर हो रहे चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसी बीच शनिवार को बीकानेर में जिला परिषद सदस्य के लिए 12 प्रत्याशियों ने और पंचायत समिति सदस्य के लिए 74 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीकानेर में जिला परिषद के लिए 2989 पंचायत समितियों में 161 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होंगे.
हालांकि पहले चरण को लेकर होने वाले चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि रविवार को दोनों दलों की ओर से पहली सूची जारी हो जाएगी. शनिवार को जयपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल पंचायत चुनाव के प्रभारी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सुमित गोदारा और देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया.
पढ़ेंः बीकानेरः लोन और निवेश के नाम पर लोगों से ठगी, लाखों लेकर ठग फरार
वहीं कांग्रेस में विधानसभा क्षेत्र में विधायक और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को फ्री हैंड दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस में भी रविवार को पहली सूची जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि शनिवार को जिन लोगों ने नामांकन भरा है उनमें से अधिकतर को पार्टी नेताओं ने टिकट को लेकर संकेत दे दिए हैं. जिसके बाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरने के साथ ही चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है.
कांग्रेस के तिलिस्म को तोड़ने में जुटी भाजपा
दरअसल बीकानेर जिला परिषद में पिछले 25 सालों से कांग्रेस का ही जिला प्रमुख बन रहा है. ऐसे में इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल के साथ ही पूरी भाजपा कांग्रेस के तिलिस्म को तोड़ने में जुटी हुई है.