बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच शनिवार को बीकानेर में जहां पहली रिपोर्ट में 403 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की खबर सामने आई. वहीं दूसरी रिपोर्ट में अब तक के सर्वाधिक एक दिन में पॉजीटिव केस के रूप में 106 पॉजिटिव सामने आए.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को पहली रिपोर्ट में 403 सैंपल की रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव आई है. वहीं दूसरी रिपोर्ट में 106 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक करीब 36 हजार सैम्पल की जांच हो चुकी है, जिनमें से कुल 863 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक 281 पॉजिटिव रिकवर होकर निगेटिव हो चुके हैं. वहीं 558 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना से राहत, 403 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
शनिवार को सामने आए पॉजिटिव रोगियों में डूंगरगढ़ नोखा में भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं तो वहीं बीकानेर शहर के अलग अलग हिस्सों से भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में चिंता बढ़ती नजर आ रही है. वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पांच दिन पहले ज्वॉइनिंग के बाद कोरोना जांच के सैंपल हर दिन 3000 करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद हर रोज अब पहले के मुकाबले तीन से चार गुना सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसके चलते अब पॉजिटिव केस की संख्या भी बढ़ रही है. उधर बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होम आइसोलेशन के साथ ही क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने ब्लॉक सीएमएचओ को दो सदस्यों की टीम बनाकर सत्यापन की रिपोर्ट कलेक्ट्रट भिजवाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं दूसरी और शनिवार से बीकानेर में मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट अस्पताल के अलावा गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के साथ ही उदयरामसर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए सैंपल सेंटर शुरू कर दिया गया है. वहीं बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू कर दिया गया है.