भीलवाड़ा. जिले में दुग्धदान करने वाली महिलाओं के लिए यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भीलवाड़ा के अंचल मदर मिल्क बैंक में दूध दान देने वाली माताओं का सम्मान किया गया. यह सम्मान समारोह लाइफ वेलफेयर सोसाइटी एवं पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.
यशोदा सम्मान समारोह के दौरान विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रिंसिपल राजन नंदा और अंचल मदर मिल्क बैंक की हेड डॉ. सरिता काबरा और नगर परिषद सभापति मंजू चचानी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया
समारोह में मासूम बच्चों को दूध देखकर उनकी जान बचाने वाली 22 से 25 माताओं का सम्मान किया है, जिससे अन्य माताएं भी दूध दाने की और जागरूकता बने और वह अपना दूध दान देकर मासूम बच्चों को कुपोषण से बचा सके.