ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में यशोदा स्म्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दुग्धदान करने वाली करीब 22 से 25 माताओं का सम्मान किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:04 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में दुग्धदान करने वाली महिलाओं के लिए यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भीलवाड़ा के अंचल मदर मिल्क बैंक में दूध दान देने वाली माताओं का सम्मान किया गया. यह सम्मान समारोह लाइफ वेलफेयर सोसाइटी एवं पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

यशोदा सम्मान समारोह के दौरान विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रिंसिपल राजन नंदा और अंचल मदर मिल्क बैंक की हेड डॉ. सरिता काबरा और नगर परिषद सभापति मंजू चचानी भी मौजूद रहे.

यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह के आयोजक राजेश कुमार छतवानी ने कहा कि जिन बच्चे मां के दुध से किसी कारण से वंचित रह जाते हैं, उनके भरण-पोषण के लिए जो मां अपना दूध दान करती है, उसके लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया

समारोह में मासूम बच्चों को दूध देखकर उनकी जान बचाने वाली 22 से 25 माताओं का सम्मान किया है, जिससे अन्य माताएं भी दूध दाने की और जागरूकता बने और वह अपना दूध दान देकर मासूम बच्चों को कुपोषण से बचा सके.

भीलवाड़ा. जिले में दुग्धदान करने वाली महिलाओं के लिए यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भीलवाड़ा के अंचल मदर मिल्क बैंक में दूध दान देने वाली माताओं का सम्मान किया गया. यह सम्मान समारोह लाइफ वेलफेयर सोसाइटी एवं पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

यशोदा सम्मान समारोह के दौरान विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रिंसिपल राजन नंदा और अंचल मदर मिल्क बैंक की हेड डॉ. सरिता काबरा और नगर परिषद सभापति मंजू चचानी भी मौजूद रहे.

यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह के आयोजक राजेश कुमार छतवानी ने कहा कि जिन बच्चे मां के दुध से किसी कारण से वंचित रह जाते हैं, उनके भरण-पोषण के लिए जो मां अपना दूध दान करती है, उसके लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया

समारोह में मासूम बच्चों को दूध देखकर उनकी जान बचाने वाली 22 से 25 माताओं का सम्मान किया है, जिससे अन्य माताएं भी दूध दाने की और जागरूकता बने और वह अपना दूध दान देकर मासूम बच्चों को कुपोषण से बचा सके.

Intro:भीलवाड़ा - मासूम बच्चों को मां का दूध मिल सके और ज्यादा से ज्यादा माताएं अपना दूध दान कर सके । ऐसा ही उद्देश्य लेकर पुत्र ने अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर एक अनोखी मुहिम चलाते हुए यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें भीलवाड़ा के अंचल मदर मिल्क बैंक में दूध दान देने वाली माताओं का सम्मान किया गया । यह सम्मान समारोह लाइफ वेलफेयर सोसाइटी एवं पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । यशोदा सम्मान समारोह के दौरान विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रिंसिपल राजन नंदा और अंचल मदर मिल्क बैंक की हेड डॉ सरिता काबरा व नगर परिषद सभापति मंजू चचानी भी मौजूद रहे ।


Body:


सम्मान समारोह के आयोजक राजेश कुमार छतवानी ने कहा कि
जिन बच्चों कीमा पैदा होते ही मर जाती है या जो बच्चे लावारिस मिलते हैं उनके दूध के लिए जो मां अपना दूध दान करती है एक तरह से वह काफी अच्छा कार्य है ऐसे ही माता को प्रसन्न करने के उद्देश्य के लिए मेरे पिता ओमप्रकाश छतवानी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज गुरुवार को हमने मासूम बच्चों को दूध देखकर उनकी जान बचाने वाली 22 से 25 माताओं को यशोदा सम्मान समारोह में माताओं का सम्मान किया है जिससे अन्य माताएं भी दूध दाने की और जागरूकता बड़े और वह अपना दूध दान देकर मासूम बच्चों को कुपोषण से बचा सके ।


Conclusion:



बाइट - राजेश कुमार छतवाणी , आयोजक यशोदा सम्मान समारोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.