भीलवाड़ा. भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है. एसीबी ने भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड 29 की भाजपा महिला पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Ward Councilor husband arrested taking bribe in Bhilwara) है. रिश्वत की यह राशि पार्षद पति ने ठेकेदार से नाला निर्माण कार्य की एवज में ली. जिसमें 30 हजार रुपए नगद और 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक था.
एसीबी इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा ने कहा कि महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर व नगर परिषद के ठेकेदार सुवालाल कुमावत ने एसीबी में शिकायत दी कि उसे वार्ड 29 काशीपुरी में विष्णु जलपान गृह के पास नाला निर्माण का ठेका मिला. इस निर्माण कार्य को शुरू करने देने की एवज में पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की. एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद बुधवार को ठेकेदार 30 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर विष्णु जलपान गृह के पास पहुंचा. जहां पार्षद पति ने रिश्वत की राशि बाइक की आगे वाली पॉकेट में रख ली. इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और पार्षद पति को रिश्वत राशि सहित दबोच लिया. रिश्वत की डिमांड करने में शामिल पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.