भीलवाड़ा. जिले के हुरड़ा तहसील के भारलियास में चारागाह भूमि पर दबंगों की ओर से किए गए अतिक्रमण के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
ग्रामीण घनश्याम शर्मा ने कहा कि भारलियास गांव के पास से चारागाह भूमि पर दबंगों ने अपना कब्जा जमा रखा है. जिसके कारण हमारे पशुओं को चराने में काफी समस्या सामने आ रही है. हम जब उनका विरोध करते हैं तो वह हमारे साथ अभद्रता जैसा व्यवहार करते हैं. इसके कारण हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
पढ़ेंः भीलवाड़ाः NSUI का अनोखा प्रदर्शन, कबूतर द्वारा CM को भेजा संदेश
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
भीलवाड़ा में जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें परिक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. इसके साथ उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परिक्षा रद्द नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.