भीलवाड़ा. शहर में रक्षाबंधन के दिन त्योहार मनाने बाहर गए दो परिवारों के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी. इल मामले में सुभाष नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए शातिर बदमाश टोडा को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 19 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने कहा कि 23 अगस्त को सुभाषनगर थाने पर संजय कॉलोनी निवासी हितेश शर्मा और विद्युत नगर के अभिषेक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अगस्त को वे घर पर ताला लगाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने बाहर गए थे.
23 अगस्त को घर लौटने पर घरों के ताले टूटे मिले. नकदी और आभूषण गायब थे. पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज किए. इस पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने लगातार दबिश देते हुए कावांखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी मोहम्मद इशाक उर्फ टोडा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी रात में वारदात से पहले दिन में अपनी बाइक लेकर शहर की गलियों में घूमता था. इस दौरान वह सूने मकान चिन्हित कर लेता था. इसके बाद रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि टोडा के उपर पहले से ही 19 मामले अलग-अलग वारदातों में दर्ज है.
आरोपी को पहले भी हो चुकी है सजा
हार्डकोर अपराधी टोडा को कोतवाली थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में 6 जनवरी 2014 को 5 साल की सजा हो चुकी है. वहीं, प्रताप नगर थाने में दर्ज चोरी के ही एक मामले में तीन साल, जबकि एक मामले में 13 माह का कारावास हो चुका है. एक अन्य मामले में 500 रुपए का जुर्माना भी लगा है. उदयपुर के तीन मामलों में वह दोषमुक्त हो चुका है. जुआ अधिनियम के दो मामलों में उसे अर्थदंड से दंडित किया गया है.