ETV Bharat / state

संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर निकली तिरंगा पदयात्रा, खेल मंत्री बोले- कांग्रेस ने कई बार संविधान बदलने का काम किया

संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर राजधानी जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई.

Tiranga Padyatra in Jaipur
जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 6:16 PM IST

जयपुर: संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. इस मौके पर युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं और स्कूली बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई.

मंत्री राठौड़ ने कहा कि बच्चों को संविधान के बारे में जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता और न्याय सिखाता है. संविधान ही है जो हमें विभिन्नता में एकता बनाए रखना सिखाता है. इस दौरान चित्रकूट स्टेडियम से तिरंगा पदयात्रा भी निकाली गई. इसकी अगुवाई खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया.विपक्ष पर निशाना साधते हुए खेल मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष संविधान को मिटाना चाहता है.

पढ़ें: राजसमंद में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली लोकतंत्र बचाओ तिरंगा पदयात्रा

कांग्रेस ने कई बार संविधान बदला: मंत्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तो उन्होंने कई बार संविधान को बदलने का काम किया और आज विदेश में जाकर देश के बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में बैंडवादन का आयोजन किया गया और पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में युवा और स्कूली बच्चे भारत माता, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरूषों की वेशभूषा में नजर आए. कार्यक्रम में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड स्वयंसेवक, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड के जवान सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

प्रदेश भर में होंगी प्रतियोगिताएं: खेल सचिव डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि संविधान दिवस पर प्रदेशभर में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक विभिन्न चरणों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 'भारत की मुख्य उपलब्धियां' थीम पर विकसित भारत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. द्वितीय चरण में जिला स्तर पर विकसित भारत थीम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसी प्रकार तृतीय चरण में राज्य स्तर पर स्टार्ट अप चैंपियनशिप आयोजित होगी. प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में राष्ट्रीय स्तर पर 'विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप', भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित होगी.

जयपुर: संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. इस मौके पर युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं और स्कूली बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई.

मंत्री राठौड़ ने कहा कि बच्चों को संविधान के बारे में जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता और न्याय सिखाता है. संविधान ही है जो हमें विभिन्नता में एकता बनाए रखना सिखाता है. इस दौरान चित्रकूट स्टेडियम से तिरंगा पदयात्रा भी निकाली गई. इसकी अगुवाई खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया.विपक्ष पर निशाना साधते हुए खेल मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष संविधान को मिटाना चाहता है.

पढ़ें: राजसमंद में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली लोकतंत्र बचाओ तिरंगा पदयात्रा

कांग्रेस ने कई बार संविधान बदला: मंत्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तो उन्होंने कई बार संविधान को बदलने का काम किया और आज विदेश में जाकर देश के बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में बैंडवादन का आयोजन किया गया और पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में युवा और स्कूली बच्चे भारत माता, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरूषों की वेशभूषा में नजर आए. कार्यक्रम में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड स्वयंसेवक, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड के जवान सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

प्रदेश भर में होंगी प्रतियोगिताएं: खेल सचिव डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि संविधान दिवस पर प्रदेशभर में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक विभिन्न चरणों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 'भारत की मुख्य उपलब्धियां' थीम पर विकसित भारत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. द्वितीय चरण में जिला स्तर पर विकसित भारत थीम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसी प्रकार तृतीय चरण में राज्य स्तर पर स्टार्ट अप चैंपियनशिप आयोजित होगी. प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में राष्ट्रीय स्तर पर 'विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप', भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.