भीलवाड़ा. प्रदेश में अग्रणी डेयरी मे शुमार भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (Bhilwara Milk Producers Cooperative Federation) अब और नवाचार (innovation) करने जा रही है. वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता व डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि अगले वर्ष दीपावली पर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़ें पशुपालकों को बोनस (Bonus) दिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए रामलाल जाट ने कहा कि भीलवाड़ा (Bhilwara) का दूध मुंबई में भी सप्लाई किया जाएगा. बोर्ड बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास हो गया है.
भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में शनिवार को संचालक मंडल के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें पशुपालकों के हित में कहीं निर्णय लिए गए. संचालन मंडल की बैठक का आयोजन होने के बाद डेयरी अध्यक्ष और मांडल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.
पढ़ें. वल्लभनगर उपचुनाव का रण: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, शाम 4 बजे तक 57.93 फीसदी मतदान
डेयरी अध्यक्ष जाट ने कहा कि शनिवार को 159वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई. ये बोनस (Bonus) राशि डेयरी के वार्षिक प्रॉफिट में से दी जाएगी. जिससे प्रत्येक पशुपालक लाभान्वित होगा. राजस्थान में यह पहला संघ है जिसने इस तरह का प्रस्ताव को पारित किया है. नवंबर महीने में वर्चुअल आम सभा (virtual general meeting) का आयोजन होगा. जिसमें 665 करोड़ के बजट का अनुमोदन होगा.
वहीं भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में काफी मात्रा में प्रतिदिन दुध का संग्रहण होता है. लेकिन खपत कम होने के कारण डेयरी फेडरेशन से भीलवाड़ा डेयरी को स्वीकृति मिलने के बाद अब मुंबई में भी नया मार्केट तलाश किया जाएगा. जिसकी हमने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मुंबई में बड़ी संख्या में राजस्थानी रहते हैं. कुछ लोग चाय की थड़ी भी लगाते हैं. जिससे यहां के दूध की आसानी से बिक्री होगी.पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा.
संविदाकर्मियों को मिलेगा बोनस
संविदाकर्मियों को भी इस बार बोनस दिया जाएगा. वहीं बैठक में गोबर से खाद बनाने के साथ ही बायोगैस बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ. जिसका जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते में पूर्व में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड से 800 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पास किया था. यह योजना भी जल्द ही धरातल पर क्रियान्वित की जाएगी.