भीलवाड़ा. जिले में बढ़ती लूट और चोरियों की घटनाओं के बीच प्रताप नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस ने 8 मोबाइल और 5 बाइक बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को करना कबूल किया है. आरोपी मोबाइल को लूटने के बाद OLX पर ओने - पौने दामों में बेच देते थे. आरोपियों ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित मध्य प्रदेश के नीमच से बाइकें चुराई थी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी लूट की वारदातों में अलग-अलग बाइकों का उपयोग करते थे.
पढ़ेंः लाइव चोरी: मुहाना में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई. इस टीम ने दो आरोपियों अशोक कुमार शर्मा और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर बाइक चोरी व मोबाइल लूट की वारदातों का खुलासा किया है. इनसे 8 मोबाइल व 5 बाइक बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने भीलवाड़ा में बढ़ती वाहन चोरी और मोबाइल लूट की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को बढ़ते अपराध की रोकथाम और वारदातों का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए. इसी के चलते प्रताप नगर थाने से पुलिस टीम गठित की गई. थाने पर आजाद नगर निवासी विवेक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 28 जुलाई को भतीजे अतुल कुमार ने ओएलएक्स पर एक मोबाइल देखा.
उसके बाद उसने इनसे सम्पर्क किया और मोबाइल खरीदने के लिए कहा. उसके बाद उन्होंने अतुल को 14 हजार रूपए लेकर एक निश्चित जगह पर बुलाया. जहां अतुल ने अपने चाचा विवेक को मोबाईल लेने रूपए देकर भेज दिया. जहां आरोपियों ने विवेक के साथ मारपीट करके रूपए छीन लिए और मोबाइल भी नहीं दिया. इस पर उनके हुलिये के आधार पर बरडोद निवासी अशोक कुमार शर्मा और पुर निवास विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः खेमचंद जागीरदार 4 को आएंगे जयपुर, आंदोलन रूपरेखा करेंगे तैयार
गोदारा ने यह भी कहा कि इनसे पूछताछ में सामने आया कि यह घटना को अंजाम देने के लिए पहले मोटरसाइकिल चुराते हैं और फिर उससे किसी व्यक्ति को मोबाइल छीन लेते हैं. इसके बाद यह फर्जी आईडी बनाकर खरीददार को किसी सुनसान इलाके में बुलाते है. जहां पर ये खरीददार बुलाकर उससे मारपीट करके रूपए छीन लेते है. अभी तक इन्होने डेढ़ दर्जन वारदातें करना कबूल किया है.