भीलवाड़ा. शहर के आर के कॉलोनी स्थित सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे कचरा पात्र के पास कुछ दिनों पहले महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें भीलवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सुभाष थाना पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों आरोपी महिला के साथ ही मदिरा सेवन करते थे. इसके कारण उनके बीच आपस में झगड़ा हुआ और चोट लगने से महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद दोनों आरोपी महिला की लाश को कचरे के पास फेंक कर फरार हो गए थे.
सुभाष नगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने कहा कि 7 जुलाई को आर के कॉलोनी स्थित सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे कचरा पात्र के पास पेड़ के नीचे एक महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान नाथी देवी गाडोलिया के रूप में हुई थी. यह महिला शराब की आदी थी और इधर-उधर घूमती रहती थी.
शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसकी हत्या होना पाया गया. इस पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर थाना प्रभारी नवनीत व्यास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके अथक प्रयास के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से जब जांच की गई तो उसके साथ रहने वाले दो आरोपी पप्पू बैरवा और छोटू नायक संदिग्ध नजर आए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: बिना हेलमेट वाले चालकों की अब खैर नहीं, नए SP ने अनिवार्य किया पहनना
जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि शराब पीने के बाद इनका आपस में झगड़ा हुआ था और इसी दौरान उसके सीने में चोट लगने से वह बेहोश हो गई और उन्होंने उसे रिक्शा में डालकर आर के कॉलोनी स्थित सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे कचरा पात्र के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.