भीलवाड़ा. भीमगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता (Bhilwara Police Action) हासिल हुई है. शहर के सर्राफा बाजार के में अल्पसुबह हुए चोरी की वारदात का थाना प्रभारी सुरजीत ने खुलासा किया है. 9 मिनट की चोरी की इस वारदात का 9 ही दिन में खुलासा करते हुए 300 किलोमीटर पिछा कर (Three thieves arrested in Bhilwara) जयपुर की गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोने और चांदी के आभूषण सहित चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत कुमार के अनुसार शहर के गुलमंडी इलाके में सर्राफा कारोबारी की दुकान में अज्ञात चोरों ने 9 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी और पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बेरवा की मॉनिटरिंग में 16 सदस्यों की टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनिकी सहायता और सीसी टीवी फुटेज का अवलोकन करते हुये जयपुर की गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी गई चांदी में से दस किलो चांदी और सोने के गहने बरामद कर लिये हैं.
आरोपी करते हैं मजदूरी का काम : भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत ने कहा कि जयपुर की गैंग के तीन सदस्य जयपुर जिले के दूदू निवासी सोजीराम बागरिया , रामोतार बागरिया और हनुमान बागरिया पेशे से मजदूरी का कार्य करते हैं. आरोपियों में मास्टरमाइंड आरोपी ने पहले भी इसी फॉर्मेट के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके खिलाफ पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.